इंजीनियरिंग कॉलेज नए भवन में शिफ्ट, जल्द शुरू होंगी लैब: ग्रिटवॉच तकनीकी से बनी पांच मंजिला इमारत, तापमान को रखेगी अनकूल – Barmer Headlines Today News

एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर का संघटक गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर में रूसा के तहत पांच मंजिला निर्मित अकादमिक भवन का निर्माण करवाया गया था। आज इंजीनियरिंग कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो गया है। बुधवार को प्रोग्राम नवीन अकादमिक भवन के लैग्वेंज लैब में

.

कॉलेज के सहायक रजिस्ट्रार ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) में केन्द्र एवं राज्यांश से निर्मित अकादमिक भवन का शुभारंभ किया गया। पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में हस्तांतरण प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमबीएम यूनिवर्सिटी की डीन एवं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर की प्रिंसिपल प्रो.डॉ. जयश्री वाजपेयी न कहा कि बुधवार का दिन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर के लिए बहुत ही अहम दिन है। आज से हम स्वंय के मॉडर्न भवन में शिफ्ट हो रहे है। हम सभी एमबीएम परिवार के लिए सुखद क्षण है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की पांच मंजिला में आज हुई शिफ्टिंग, प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

इंजीनियरिंग कॉलेज की पांच मंजिला में आज हुई शिफ्टिंग, प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

कुलपति प्रो. डॉ. अजय शर्मा के लगातार कुशल निर्देशन से हम इस अकादमिक भवन का हस्तांतरण कर पाए हैं। पूरे देश में तकनीकी शिक्षा में एमबीएम का बहुत बड़ा नाम है। एमबीएम से निकले हमारे स्टूडेंट्स देश, विदेश की बड़ी बड़ी संस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका में है। हमारा बाड़मेर कॉलेज भी अब एमबीएम का हिस्सा है। इस भवन के हस्तांतरण से कॉलेज की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में तेजी से सुधार होगा।

जल्द स्थापित होगी लैब्स

नवीन अकादमिक भवन में अगला शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ही सभी लैब्स सुचारु रूप से स्थापित हो जायेंगी। प्रो. वाजपेयी ने कहा कि सभी लैब्स की सामग्री आ चुकी है। कॉलेज भवन के अभाव में लैब्स स्थापित नही हो पा रही थी। अब कॉलेज को स्वंय का भवन मिलने से बहुत ही जल्द हम लैब्स स्थापित कर देंगे। इसका कार्य आज से ही प्रारम्भ हो गया है। पांच मंजिला भवन में विभागवार जिम्मेदारी देकर इस कार्य को बहुत जल्द ही सम्पन्न करा दिया जाएगा। ताकि आने वाले सत्र में छात्रों को बेहतरीन प्रायोगिक कार्य करने को मिल सकें। रूसा ग्रांट के तहत निर्मित अकादमिक भवन में नये सत्र से सभी कक्षाएं लगेगी।

अतिथियों ने किया , कॉलेज प्रशासन को अधिक से अधिक पौधोरोपण करने के दिए निर्देश।

अतिथियों ने किया , कॉलेज प्रशासन को अधिक से अधिक पौधोरोपण करने के दिए निर्देश।

नवीन सत्र में प्रवेश के लिए कमेटी का गठन

नए सेंशन 2024-25 में कॉलेज में प्रवेश के लिए कॉलेज स्टॉफ की कमेटी का गठन कर दिया गया। जो लगातार सांइंस मैथ्स के स्टूडेंट्स से सम्पर्क कर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। कॉलेज के एमबीएम विश्वविद्यालय का हिस्सा बनने के बाद कॉलेज में प्रवेश का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कॉलेज में सातों ही ब्रांचों में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स एडमिशन ले। हम लगातार कोशिश कर रहे है कि कम्पनियां कॉलेज कैंपस में प्लेसमैंट ड्राइव करे। कई कम्पनियां में हमारी कॉलेज के छात्र अच्छे पैकेज में चयन हुए है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।

ग्रिटवॉच तकनीकी से बना भवन, तापमान अनुकूल रहेगा

राजस्थान सरकार के उपक्रम आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ जैन ने कहा कि 5 मंजिला भवन के निर्माण में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। बाड़मेर में पहली बार यहां के तापमान के अनुकूल ग्रिटवॉच तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे भवन गर्मियों में भी ठंडा रहेगा। जैन ने कहा कि हम इस भवन के लगातार संरक्षण के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगें।

एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति, जोधपुर डीन पहुंचे बाड़मेर प्रोग्राम।

एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति, जोधपुर डीन पहुंचे बाड़मेर प्रोग्राम।

नवीन अकादमिक भवन में हुआ पौधा रोपण

नवीन अकादमिक भवन में चीफ गेस्ट की ओर से परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ने आगामी बारिश के बाद कॉलेज परिसर में सघन स्तर पर पौधा रोपण करने के निर्देश दिए है। एमबीएम यूनिवर्सिटी के तकनीकी सलाहकार निर्मल कुमार माथुर ने कहा कि बाड़मेर कॉलेज ने बहुत ही कम समय में बेहतरीन कार्य किया है। इसके लिए कॉलेज के सभी स्टाफ गण को बधाई देता हूॅ कॉलेज के विकास के लिए हम सभी हमेशा उपलब्ध रहेगें।

कार्यक्रम में प्लेसमेंट अधिकारी हिमांशु दवे ने कहा कि आप सभी सीनियर के मार्गदर्शन में हम कॉलेज में बेहतर परिणाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आगामी दिनों में हम सभी मिलकर कॉलेज की प्रगति में भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टॉफ उपस्थित रहा। इससे पहले कॉलेज की एनसीसी कैडेट ने सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अभिवादन किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button