Air India offering premium economy in domestic flights for better experience of air travellers

Air India Flight: टाटा समूह की एयर इंडिया ने अपने पहले मोडिफाइड A320neo प्लेन के फीचर का ऐलान किया है. इसके जरिए एयर इंडिया अपने नैरो-बॉडी बेड़े में नए और यूनीक कॉन्फिगरेशन ऑफर कर रही है. एयर इंडिया का दावा है कि इन नए शामिल विमानों के जरिए वो हवाई यात्रियों को मोनो क्लास, सभी इकोनॉमी कॉन्फिगरेशन में ऑपरेट होने वाले एयरक्राफ्ट का शानदार एक्सपीरिएंस देने वाली है. 

एयर इंडिया ने किया सोशल मीडिया पोस्ट

एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि हम तीन कैटेगरी के कॉन्फिगरेशन में अपने पहले 2 रीफिट A320neo प्लेन के साथ अपने बदलावों का एक नया पेज पलट रहे हैं. एय इंडिया ने लिखा कि हमारी चुनिंदा घरेलू और छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बिजनेस क्लास (8 सीटें), बिल्कुल नई प्रीमियम इकोनॉमी (24 सीटें) और इकोनॉमी क्लास (132 सीटें) के आराम का आनंद ले सकते हैं. 

क्या होगा नई प्रीमियम इकोनॉमी में खास

एयर इंडिया ने केवल कन्फिगरेशन ही नहीं, बल्कि पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक डिवाइस होल्डर और USB चार्जिंग पॉइंट जैसे नए फीचर्स की एंट्री भी कराई है. ये काफी कुछ विस्तारा के A320neo एयरक्राफ्ट जैसा ही है. जानकारी के लिए बता दें कि टाटा की एक और एयरलाइन विस्तारा का मर्जर एयर इंडिया के साथ होने वाला है. मार्च 2025 तक ये विलय पूरा होगा. 

एयर इंडिया का फ्यूचर प्लान क्या है?

एयरलाइन का इरादा अगले साल अपने फुल सर्विस एयरक्राफ्ट फ्लीट में इसे शामिल करने है. हालांकि इसकी लो-कॉस्ट वाली सब्सिडियरी एयरलाइन डुअल क्लास के प्लेन को शामिल कर रही है और बिजनेस क्लास केबिन को बिजनेस क्लास के रूप में बेच रही है.

जानिए एयर इंडिया के तीनों कैटेगरी की सीट्स की खासियतें

बिजनेस केबिन के फीचर्स

बिजनेस केबिन में मूड लाइटिंग के साथ 40 इंच की एर्गोनोमिक सीटें, 7 इंच की गहरी रिक्लाइन के साथ एडजस्टेबल आर्मरेस्ट, फुटरेस्ट और बैकरेस्ट मौजूद हैं. पुश बटन के जरिए एक ट्रे टेबल में पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक डिवाइस (PED) होल्डर मिलता है जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है और इसमें मल्टीपल चार्जिंग पॉइंट्स भी हैं.

प्रीमियम इकोनॉमी सेक्शन की ऑफरिंग

प्रीमियम इकोनॉमी सेक्शन में 4वे हेडरेस्ट, चौड़ी सीट पिच और 4-इंच रिक्लाइन के साथ-साथ PED होल्डर और USB चार्जिंग पोर्ट हैं. 

इकोनॉमी क्लास सीटों की खासियत

इकोनॉमी क्लास में सीट पिच 28-29 इंच की है और 4 इंच रिक्लाइन है. यह PED होल्डर और USB चार्जिंग पोर्ट के साथ हैं.

A350s में भी है प्रीमियम इकोनॉमी क्लास

एयर इंडिया के A350s में भी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास है और ये जनवरी से डॉमेस्टिक रूट्स पर ऑपरेट हो रही हैं. दिल्ली-बेंगलुरू सेक्टर के साथ साथ एयर इंडिया ने दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर इन फ्लाइट्स को उड़ाने की तैयारी कर ली है. एयर इंडिया का भरोसा है कि प्रीमियम इकोनॉमी सेक्शन के लिए पैसेंजर्स की रूचि का फायदा मिलेगा और टिकट सेल्स में इजाफा देखा जाएगा.

प्रीमियम इकोनॉमी किरायों की डिटेल्स जानें

प्रीमियम इकोनॉमी फेयर को देखें तो ये दिल्ली-बेंगलुरु-दिल्ली के लिए इकोनॉमी क्लास से 1.5 गुना ज्यादा हैं.

मुंबई-दिल्ली-मुंबई के लिए प्रीमियम इकोनॉमी फेयर, इकोनॉमी क्लास से 1.3 गुना ज्यादा है.

वहीं दिल्ली-हैदराबाद और दिल्ली-कोलकाता के लिए इनका किराया इकोनॉमी क्लास से 1.3-1.7 गुना ज्यादा हो सकता है. 

प्रीमियम कैटेगरी की तरफ बढ़ती एयरलाइन

एयर इंडिया के A320s में 12 बिजनेस क्लास और 50 इकोनॉमी क्लास सीटें होती हैं जिसे मिलाकर कुल 162 सीटों का प्लेन होता है. वहीं नए कॉन्फिगरेशन के बाद ये बढ़कर 164 सीटें हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें

Adani Green Energy: बंजर में बना दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लांट, पेरिस से 5 गुना बड़ा है साइज



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button