गर्मी से एक और मौत: शिशु अस्पताल में बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दम तोड़ा, एक दिन पहले 24 साल के युवक की मौत हुई थी – Alwar Headlines Today News
शिशु अस्पताल में मृत मिला व्यक्ति।
अलवर जिला मुख्यालय पर शिशु अस्पताल की पार्किंग में एक अज्ञात व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हो गई। दोपहर में युवक बैठे-बैठे बेहोश हो गया। बाद में काफी देर तक पड़ा रहा। जब अस्पताल लाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मुर्दाघर में रखवाया है। जिसक
.
भेड़ चराने वाले युवक की गई जान
भीषण गर्मी के कारण नागौर के डीडवाना के बजोली गांव से आए भेड़ चराने वाले 24 साल के युवक कृष्णाराम पुत्र जीवनाराम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह तीन महीने पहले भेड़ चराने आया था। एक दिन पहले सोमवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उल्टियां होने लगी। पहले पिनान के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उसके बाद जिला हॉस्पिटल लेकर आए, जिसकी रात को मौत हो गई।