शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त अब शाला दर्पण से होगी: नए मॉडयूल से लगाई जाएगी डयूटी, ऑफलाइन नहीं भेजेंगे – Kota Headlines Today News
सरकारी स्कूलों के समस्त कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यों,खेलों में,चुनाव कार्य,प्रश्न पत्र निर्माण,विज्ञान मेले और अन्य कामों में लगाई जाने वाली ड्यूटी केवल शाला दर्पण के नवीन मॉड्यूल से लगाई जाएगी।ऑफलाइन अब कोई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नही जा सकेगा।
.
इस अवसर पर शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुनाल,शिक्षा निदेशक आशीष मोदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि अब कार्यालयों से अगर परीक्षा प्रश्न पत्र निर्माण,विज्ञान मेला,खेल गतिविधि,चुनाव कार्य,प्रशिक्षण,शोध कार्य,विधानसभा कार्य,परीक्षा आयोजन,आपदा प्रबंधन,उत्सव,कार्यशाला आयोजन एवं अन्य कार्यालयों की यात्रा के लिए किसी भी कर्मचारी को भेजा जाता है तो ऑनलाइन ही इसका उल्लेख करना होगा। उन्होंने बताया कि पहले ऑफलाइन, मौखिक-लिखित आदेश पर प्रतिनियुक्ति दे दी जाती थी।
अब किसी भी कार्मिक को अधिकतम 15 दिन तक के लिए दूसरे स्कूल,कार्यालयों मे भेजा जाता है तो भेजे जाने के काम का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। काम की अधिकता होने की स्थिति मे मॉड्यूल के माध्यम से ही पूर्व नियत अवधी को अधिकतम 15 दिन तक बढ़ाया जा सकेगा। भविष्य मे कोई भी आदेश इन अल्पकालीन कार्यों के लिए ऑफलाइन जारी नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन ही आदेश जारी होगा और उसकी मॉनिटरिंग हो सकेगी।