टिम डेविड ने सिक्स लगाकर मैच जिताया: हेड को मिला जीवनदान, मैकमुलेन ने 98 मीटर का छक्का लगाया; मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 181 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के बैटर टिम डेविड ने आखिरी ओवर में सिक्स लगाकर मैच जिता दिया। वहीं, ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला। उन्होंने फिर अर्धशतक लगाया। जबकि. स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स……

1. मैकमुलेन ने 98 मीटर का सिक्स लगाया
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने 98 मीटर का सिक्स लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवां ओवर एश्टन एगर लेकर आए। ओवर की पहली बॉल पर मैकमुलेन कोई रन नहीं बना सके। दूसरी बॉल पर मैकमुलेन ने घुटने के बल बैठकर मिडविकेट की ओर स्लॉग स्वीप लगाया और बॉल मैदान से बाहर चली गई। यह सिक्स 98 मीटर का था।

ब्रैंडन मैकमुलेन ने मुकाबले में कुल 6 सिक्स लगाए।

ब्रैंडन मैकमुलेन ने मुकाबले में कुल 6 सिक्स लगाए।

2. हेड को मिला जीवनदान
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला, जो कि स्कॉटिश टीम को बहुत भारी पड़ा। पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रिस्टोफर सोल ने हेड को स्लोअर बॉल फेंकी। इसे हेड नहीं समझ सके और मिड ऑन पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। मौके पर फील्डिंग कर रहे माइकल जोन्स के हाथों में बॉल आकर छिटक गई।

माइकल जोन्स ने स्टॉयनिस का कैच छूट गया।

माइकल जोन्स ने स्टॉयनिस का कैच छूट गया।

3. हेड ने लगातार तीन सिक्स लगाए और फिर आउट हुए
​​​​​​​जीवनदान मिलने के बाद ट्रैविस हेड ने अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद हेड अटैकिंग मोड में आ गए। स्कॉटलैंड के लिए 16वां ओवर सफयान शरीफ लेकर आए। ओवर की पहली तीन बॉल पर हेड ने लगातार तीन सिक्स लगाए। पहला सिक्स फ्लिक कर स्क्वायर की ओर लगाया।

दूसरा सिक्स वाइड-यॉर्कर पर आया, हेड ने इसे लॉन्ग ऑन पर पहुंचा दिया। वहीं, तीसरा सिक्स एक्स्ट्रा कवर में लगा। हेड लगातार सिक्स लगाने के मूड में थे। वे तीन छक्के लगा चुके थे। हालांकि, तीसरी बॉल पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर फिर सिक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन कैचआउट हो गए।

ट्रैविस हेड ने मुकाबले में कुल 4 सिक्स लगाए।

ट्रैविस हेड ने मुकाबले में कुल 4 सिक्स लगाए।

4. मार्क वॉट ने मैक्सवेल- स्टोयनिस को बोल्ड किया
​​​​​​​स्कॉटलैंड के स्पिनर मार्क वॉट ने दो विकेट लिए। उन्होंने दोनों विकेट बैटर को बोल्ड कर लिए। 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉट ने मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। अंदर आती बॉल पर मैक्सवेल ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल आखिर में स्पिन हुई और सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी।

दूसरा विकेट 17वें ओवर में आया। इस बॉल पर स्टोयनिस रिवर्स स्वीप खेलने में बूरी तरह चूके और बोल्ड हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

5. टिम डेविड ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
ऑस्ट्रेलिया के बैटर टिम डेविड मैच के हीरों में शामिल रहे। शुरुआती विकेट गिरने के बाद ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोयनिस ने गेम संभाला और मैच को आगे लेकर गए। हालांकि, डेथ ओवर में दोनों ने अपना विकेट खो दिया और स्कॉटलैंड मजबूत स्थिती में आने लगा।

इसके बाद टिम डेविड आए और ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी। डेविड ने 14 बॉल में 24 रन की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में सिक्स लगाकर मैच ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया
​​​​​​​स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया। इससे पहले 2022 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट के मैदान पर टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल बनाया था।

2. ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं जीत
​​​​​​​ओवरऑल टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7वीं जीत हासिल की। इसमें से 3 जीत पिछले वर्ल्ड कप में आई, वहीं, टीम ने 4 मुकाबले इस टूर्नामेंट में अब तक जीत लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड और भारत 7-7 मुकाबले लगातार जीत चुका है।

3. ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा चेज किया
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा सबसे बड़ा चेज किया। टीम ने सबसे बड़ा चेज साल 2010 में सेंट लुसिया के मैदान पर ही किया था। ग्रोस आइलेट के मैदान पर टीम ने 192 रन के सफल चेज को अंजाम दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button