शहर में चौथे दिन भी बारिश: दिन का पारा 0.9 डिग्री गिरकर 36 पर पहुंचा, आबू के बाद सबसे ठंडा उदयपुर – Udaipur Headlines Today News

पश्चिमी विक्षोभ के बीच प्री-मानसून का दौर चौथे दिन भी बना रहा। शहर में बुधवार को भी बारिश हुई। दिन का पारा 0.9 डिग्री गिरकर 36 डिग्री रह गया। न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 23 डिग्री दर्ज हुआ। उदयपुर में इस महीने के 12 दिन का पारा निम

.

शहर में दोपहर दो बजे के आसपास बादल छाए। फिर खंड वर्षा हुई। चित्रकूटनगर, भुवाणा, शोभापुरा से लेकर आयड़, यूनिवर्सिटी रोड, सेवाश्रम और उपनगरीय इलाकों में मामूली फुहार गिरी। जिले के घासा, खेरोदा, मेनार, वल्लभनगर, नवानिया, भटेवर, ईंटाली समेत कई क्षेत्रों में हल्की-मध्यम बारिश हुई। चार दिन तक बारिश के बाद माउंट आबू (31 डिग्री) के बाद उदयपुर प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह बारिश का दौर रहेगा। फिर 19-20 जून से तेज बारिश की संभावना है।

Source link

One Comment

  1. Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with
    Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to
    rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Thank you! I saw similar art here: Eco wool

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button