Himachal Pradesh Hamirpur BJP MP Anurag Thakur role will be in BJP ANN

Himachal Pradesh Politics: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने पर राज्य अतिथि गृह होटल पीटर हॉफ में पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद चक्कर स्थित दीपकमल में भी अनुराग ठाकुर का स्वागत हुआ. यहां अनुराग ठाकुर ने मीडिया के साथ बात की. यहां अनुराग ठाकुर से उनके भविष्य की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया.

नड्डा का मंत्री बनना खुशी की बात- अनुराग ठाकुर 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं भाजपा का कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा. मैं स्थाई कार्यकर्ता हूं. कार्यकर्ता की भूमिका बदलती रहती है. जिस भूमिका में आऊंगा, उसमें काम करुंगा. पद का आना-जाना चला रहता है, लेकिन पार्टी में कार्यकर्ता परमानेंट होता है’.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होना खुशी का विषय है. उन्होंने कहा कि नड्डा हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखते हैं और उनके मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश में विकास को गति मिलेगी. वहीं, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छह सीट के उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. आने वाले वक्त में तीन सीट के उपचुनाव में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी.

अनुराग ठाकुर ने की PM मोदी की तारीफ

अनुराग ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए कभी भी कोई कमी नहीं रखी है. हिमाचल में रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी के क्षेत्र में विकास हुआ है. पिछले 10 सालों में जो हिमाचल प्रदेश को मिला है, वह आज तक कभी नहीं मिला. आने वाले पांच साल में भी केंद्र सरकार हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं रखेगी. हिमाचल में बीजेपी चार सांसद लोकसभा के और तीन सांसद राज्यसभा में हैं. सातों सांसद मिलकर हिमाचल को नई बुलंदियों तक ले जाएंगे.

 

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button