टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार लेट-ओवर पेनाल्टी लगी: अर्शदीप WC-मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय; सूर्या की फिफ्टी सबसे धीमी; रिकॉर्ड्स
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में अमेरिका को 7 विकेट से हराया। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार किसी टीम पर लेट-ओवर पेनल्टी लगी। अमेरिका के कोरी एंडरसन का ओवर होने के बाद जसदीप सिंह 8 सेकंड के अंदर देरी बॉल नहीं डाल सके। इतना ही नहीं, भारत के अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने। रन चेज में सूर्या ने 49 बॉल पर फिफ्टी जमाई, जो भारतीयों में सबसे धीमी रही।
अमेरिका-भारत मैच में बने रिकॉर्ड्स….
1. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन ऑलटाइम बेस्ट
अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में ऑलटाइम बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ महज 9 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप-2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
2. सूर्या टी-20 वर्ल्डकप में सबसे धीमी फिफ्टी बनाने वाले भारतीय
भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे धीमी फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ 49 बॉल में अर्धशतक जमाया। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 45 बॉल में अर्धशतक जमाया था।
सूर्या ओवरऑल टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमी फिफ्टी जमाने वाले 5वे खिलाड़ी है। इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान है। रिजवान ने इसी वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के ही मैदान पर 52 बॉल में कनाडा के खिलाफ अर्धशतक जमाया था।
3. विराट सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले चौथे भारतीय
विराट कोहली बुधवार को अमेरिका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर आ गए हैं। कोहली 36वीं बार शून्य पर आउट हुए। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे किया। इस लिस्ट में टॉप पर जहीर खान है। खान रिकॉर्ड 43 बार जीरो रन बनाकर आउट हुए।
4. विराट टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बॉल पर आउट होने वाले 8वें भारतीय
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहली बॉल पर जीरो पर आउट होने वाले 8वें भारतीय बने। इससे पहले 7 और खिलाड़ी आउट हुए हैं। इसमें 4 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ, 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ और एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्डन डक हुआ।
5. अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय, बुमराह को पीछे छोड़ा
अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट लिए। इसी के साथ वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। वे 9 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप के 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
6. अर्शदीप टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय, T20I में तीसरे
अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के सभी मुकाबलों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं।
7. विराट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी, अफरीदी को पीछे छोड़ा
विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में 7वें नंबर पर आ गए हैं। वे अब तक 525 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। अफरीदी ने 524 मैच खेले है। लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर है। तेंदुलकर ने कुल 664 मैच खेले हैं।
Source link Headlines Today Headlines Today News
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with
Search Engine Optimization? I’m trying to get my
blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Kudos! I saw similar blog here: Blankets