राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फिर बढ़ी तारीख: अब 17 जून तक कर सकते आवेदन, 19 के बाद जारी होगी फाइनल लिस्ट – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीख को 4 दिन आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएशन (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई आवेदन करना चाहते हैं। वह अब 17 जून तक अप्लाई कर सकते है।
.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने बताया- एडमिशन प्रक्रिया के तहत आज राजस्थान यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े संगठक कॉलेजों में आवेदन की आखिरी तारीख थी। इस बार चुनाव आचार संहिता की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को उनके डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, प्रमाण-पत्र नहीं मिल पाए हैं।
इस वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन प्रक्रिया को 4 दिन आगे बढ़ा दिया है। अब स्टूडेंट्स 17 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। 18 और 19 जून को अपने फार्म में करेक्शन कर सकेंगे, जिसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) के तहत स्टूडेंट्स महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://uniraj.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन सीटों के लिए कर सकेंगे आवेदन
महारानी कॉलेज
- बीए पास कोर्स – 640
- बीए ऑनर्स – 660
- बीकॉम पास कोर्स – 180
- बीकॉम ऑनर्स – 180
- बीकॉम एसएफएस – 120
- बीबीए एसएफएस – 120
- बीएससी – 240
- बीएससी ऑनर्स – 120
- बीएससी होम साइंस – 40
- बीसीए – 120
- कुल – 2420
राजस्थान कॉलेज
- बीए पास कोर्स – 480
- बीए ऑनर्स – 600
- बीए एसएफएस – 480
- कुल – 1560
कॉमर्स कॉलेज
- बीकॉम पास कोर्स – 660
- बीकॉम ऑनर्स – 180
- बीकॉम एसएफएस – 420
- बीसीए – 120
- बीबीए – 120
- कुल – 1560
महाराजा कॉलेज
- बीएससी पास कोर्स – 720 सीट
- बीएससी ऑनर्स – 330 सीट
- बीसीए – 120 सीट
- कुल – 1170
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण- पत्र
- आय प्रमाण- पत्र
- 10वीं-12वीं मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण- पत्र
- चरित्र प्रमाण- पत्र
- माइग्रेशन
- मूल निवास प्रमाण- पत्र
- बैंक पास बुक