Happy Birthday Carry Minati aka Ajey Nagar struggle story youtube videos lifestyle and networth
Happy Birthday Carry Minati: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां हर दिन बहुत से लोग कमाई कर रहे हैं. इसमें अगर गिनती करने बैठे तो कई नाम शामिल होंगे लेकिन जब टॉप यूट्यबर्स की बात होती है तो अजय नागर का नाम सबसे ऊपर आता है. अजय नागर को आमतौर पर लोग ‘कैरी मिनाटी’ के नाम से जानते हैं जो आज यानी 12 जून को अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं.
कैरी मिनाटी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज मैं 25 का हो गया. मेरे पास बर्थडे की फोटो नहीं है तो इससे ही काम चलाना पड़ेगा. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 5 सालों में मैं 25 का हो जाऊंगा. ऐसा लगता है कि आप सभी मेरी पूरी जिंदगी जानते हैं. मुझे विश करने के लिए थैंक्यू और मुझे खास बनाने के लिए भी.’
कैरी मिनाटी कौन हैं?
12 जून 1999 को यूपी के फरीदाबाद अजय नागर का जन्म हुआ जिनका नाम बाद में कैरी मिनाटी पड़ा. कैरी मिनाटी ने फरीदाबाद के ही दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. हालांकि, उनका मन पढ़ने में नहीं लगा और 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर यूट्यूबर बन गए. कैरी मिनाटी के बड़े भाई यश नागर म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं.
कैरी मिनाटी ने कम उम्र में यूट्यूब की दुनिया में बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्कूल टाइम में ही कैरी ने गेमिग वीडियो बनाए लेकिन वो सफल नहीं हुए. बाद में उन्होंने मजाक-मजाक में एक रोस्टिंग वीडियो बनाया जो चल गया और उसके बाद से कैरी मिनाटी ऐसे ही वीडियो से तगड़ी कमाई कर रहे हैं.
रोस्टिंग वीडियो से हुए फेमस
कैरी मिनाटी पहले सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री करते थे और लोगों को उनका ये अंदाज पसंद आया. कैरी मिनाटी के यूट्यूब चैनल का पहला नाम Addicted A1 था जिसे बदलकर उन्होंने CarryDeol रख लिया था. साल 2015 में जब AIB का रोस्टिंग वीडियो ट्रेंड हुआ तो ये ट्रेंड फॉलो किया और सिर्फ रोस्टिंग वीडियो पर ध्यान दिया. बाद में चैनल का नाम CarryMinati रख लिया था.
कैरी मिनाटी की नेटवर्थ क्या है?
कैरी मिनाटी ने सिर्फ 10 साल की उम्र में ही इंटरनेट से खेलना शुरू कर दिया था. इस वजह से उनका मन पढ़ने में नहीं लगता था लेकिन इंटरनेट सर्फिंग में वो काफी माहिर हो गए थे. गेमिंग वीडियो से रोस्टिंग वीडियो तक का सफर उन्होंने बहुत ही कम समय में किया. कैरी भारत के पॉपुलर यूट्यूबर हैं जो हर महीने करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं. कैरी के वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग भी रहते हैं.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कैरी मिनाटी
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इनके लाखों फॉलोवर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल की ही उम्र में कैरी के पास 40 करोड़ के आस-पास की संपत्ति है. हैरत की बात ये है कि इस नेटवर्थ में आधे से ज्यादा कमाई उनकी सोशल मीडिया से ही हुई है.
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao की आने वाली फिल्म Box Office पर मचाएंगी धमाल, जानें कब होगी रिलीज
Source link Headlines Today Headlines Today News