पंचायत के ‘विधायक जी’ पर अनुराग कश्यप का पलटवार: ‘वो शूट के वक्त मौजूद नहीं थे, अब पंकज त्रिपाठी की कामयाबी से अपसेट होंगे’ Headlines Today Headlines Today News

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘पंचायत’ फेम एक्टर पंकज झा ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर पॉलिटिक्स करने के आरोप लगाए थे।

उन्होंने अनुराग को स्पाइनलेस कहते हुए यह आरोप लगाया था कि डायरेक्टर ने उन्होंने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से निकालकर पंकज त्रिपाठी को सुल्तान का रोल दिया था।

अनुराग और पंकज झा ने ‘गुलाल’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।

अनुराग और पंकज झा ने ‘गुलाल’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।

ओशो के पास चले गए थे पंकज झा
अब उनके इस स्टेटमेंट पर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया। अनुराग ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पंकज झा तब फिल्म की शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे। जब उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग शुरू करनी थी तब वो पेंटिंग करने के लिए ओशो के पास चले गए थे।

बजट टाइट था, उनका वेट नहीं कर सकते थे
अनुराग ने कहा, ‘मुझे वाकई याद नहीं कि क्या हुआ था। पर इतना जरूर है कि जब हमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग शुरू करनी थी तब पंकज झा अवेलेबल नहीं थे। हमारा बजट बहुत टाइट था और हम उनका इंतजार नहीं कर सकते थे। ऐसे में हमने पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया।

अब झा सोचते होंगे कि 20 साल बाद वह पंकज त्रिपाठी बन सकते थे। वो शायद पंकज त्रिपाठी के बहुत कामयाब होने से अपसेट होंगे।’

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान के किरदार में पंकज त्रिपाठी को बहुत पसंद किया गया था।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान के किरदार में पंकज त्रिपाठी को बहुत पसंद किया गया था।

उन तक पहुंच पाना मुश्किल होता है
इंटरव्यू में अनुराग ने आगे कहा, ‘झा के साथ मैंने ‘गुलाल’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। वो मेरे पसंदीदा एक्टर रहे हैं। मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा पर सच तो यह है कि उन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता है।’

पंकज झा वेब सीरीज 'पंचायत' में विधायक चंद्रकिशोर के रोल में नजर आ रहे हैं।

पंकज झा वेब सीरीज ‘पंचायत’ में विधायक चंद्रकिशोर के रोल में नजर आ रहे हैं।

2001 से एक्टिव हैं पंकज झा
पंकज झा 2001 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वे पहली बार मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में नजर आए थे। इसके अलावा वे ‘कंपनी’, ‘हासिल’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

हाल ही में रिलीज हुए वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 में वो विधायक चंद्रकिशोर सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पंचायत के ‘विधायक जी’ ने साधा पंकज त्रिपाठी पर निशाना:बोले- इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स अपने स्ट्रगल को ग्लैमराइज करते हैं

‘पंचायत’ फेम एक्टर पंकज झा ने बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी पर निशाना साधा है। उन्होंने इशारों ही इशारों में एक्टर पर पॉलिटिक्स करने के आरोप लगाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

पंचायत के ‘विधायक जी’ के बदले सुर:बोले-‘पंकज त्रिपाठी और अनुराग कश्यप के बारे में कुछ गलत नहीं कहा, वो मेरे दोस्त हैं’

वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम एक्टर पंकज झा इन दिनों सुर्खियों में हैं। सीरीज में उन्हें विधायक जी के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button