मारपीट कर रुपए, मोबाइल, बाइक लूटी, एक आरोपी गिरफ्तार: शेष बदमाशों की तलाश जारी, 5 दिन पहले रात में की थी लूटपाट – Barmer Headlines Today News
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने युवक के साथ लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ पहले मारपीट सहित अन्य धाराओं में 3 मामले सिवाना थाने में दर्ज है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार मोकलसर निवासी श्रवण कुमार पुत्र सोमताराम ने 8 जून को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 6 जून को रात को करीब 9 बजे होटल से खाना खाकर घर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में मोटाराम पुत्र बाबुराम निवासी मोकलसर सहित 5-6 लोगों ने रास्ता रोकर मारपीट की। जेब से 7 हजार रुपए व मोबाइल फोन व बाइक लूट कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सिवाना थाना प्रभारी इमरान खान के मुताबिक पुलिस टीम ने मौका स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर व तकनीकी मदद से लूट करने वाले आरोपी जोराराम पुत्र कपूराराम निवासी रेलो की ढाणी कुंडल हाल ईटवाया सिवाना को दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर लूट की घटना करना स्वीकार किया। बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं जांच पड़ताल कर रही है। वही अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल गणपतलाल, सुरेश कुमार, खुशीराम शामिल रहे।
आरोपी के एक साल में तीन पहले है दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी जोराराम के खिलाफ साल 2022 एक ही साल में सिवाना थाने मे ंमारपीट सहित अन्य धाराओं में तीन मामले दर्ज है। आरोपी बदमाश प्रवृति का है। फिलहाल उसके साथियों की तलाश की जा रही है।