आईपीडी टावर: 3 विभागों की टीम 7 दिन में रिपोर्ट देगी, पार्किंग – मोर्चरी की जगह फाइनल करेंगे, प्रोजेक्ट की डेडलाइन तय होगी – Jaipur Headlines Today News
आईपीडी टावर प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। अब प्राेजेक्ट काे पूरा करने में आ रही समस्याओं काे दूर करने के लिए तीन विभागाें की टीम 7 दिन में रिपाेर्ट तैयार कर यूडीएच विभाग काे साैंपेंगी। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्
.
31 अगस्त तक कार्डियाेलाॅजी विंग तैयार हाेगी
आईपीडी टावर शुरू करने से पहले महाराजा काॅलेज और धन्वंतरि ओपीडी के बीच सड़क की चाैड़ाई 60 फीट तक बढ़ाई जाएगी। बैठक में चिकित्सा मंत्री ने गजेंन्द्र सिंह खींवसर ने प्राेजेक्ट के लिए बकाया फंड देने का आश्वासन दिया। इधर, कॉर्डियोलॉजी बिल्डिंग का निर्माण 31 अगस्त तक पूरा कर एसएमएस मेडिकल काॅलेज का साैंप दिया जाएगा।
आईपीडी टावर का 67% काम पूरा
कांग्रेस सरकार ने 5 अप्रैल 2022 काे प्राेजेक्ट का वर्कऑर्डर जारी किया था, 26 महीने में 67 फीसदी काम पूरा हाे चुका है। जेडीसी ने बताया कि भूमिगत एवं भूतल ढांचा, 3 सर्विस तल का ढांचा, 14 मंजिल ढांचे का 60 प्रतिशत कार्य, सीढ़ी, रेम्प व लिफ्ट एरिया बन चुका है। इसमें 1243 बैड्स में 792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम बैड होंगे। इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज परिजनाें के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलेरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूडकोर्ट के अलावा रेडियो और माइक्रोबायोलॉजी जांच संबंधित एडवांस लैब होगी।
तीन मंजिला पार्किंग, माेर्चरी ड्राॅइंग एक हफ्ते में तैयार हाेगी
आईपीडी टावर के लिए 600 कारों की अतिरिक्त पार्किंग की जरूरत बताई। इसके लिए महाराजा काॅलेज की जमीन या अन्य जगह तीन मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग केे लिए भी इसी हफ्ते रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। आईपीडी टावर की ड्राॅइंग 30 जून तक फाइनल करनी है।