30 जून तक की मोहलत: ब्याज मुक्त कर्ज को चुकाने का दिया एक मौका, 1131 किसानों पर सहकारी बैंकों का 3.66 करोड़ रुपए का ऋण बकाया – Jhunjhunu Headlines Today News

30 जून तक की मोहलत ब्याज मुक्त कर्ज को चुकाने का दिया एक मौका

खरीफ सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त कर्ज लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले सैकड़ों किसान डिफाल्टर घोषित हो जाएंगे।

.

एपेक्स बैंक (दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि) ने किसान डिफाल्टर घोषित ना हो, इसके लिए बकाया ऋण चुकाने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है।

झुंझुनूं जिले में 1131 किसानों पर 3.66 करोड़ का ऋण बकाया चल रहा है।

प्रदेश में किसानों पर 635.02 करोड़ का फसली ऋण बकाया है। प्रदेश में 1 लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक खरीफ सीजन का बकाया लोन नहीं चुका पाए थे। इससे ये किसान नए ब्याज मुक्त लोन के लिए डिफॉल्टर हो गए।

तिथि बढऩे से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हें अब ब्याज व दंडनीय ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

ऋण लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की सबसे ज्यादा संख्या बाड़मेर, नागौर व जैसलमेर क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं।

जिलाकिसानबकाया
झुंझुनूं11313.66
सीकर19177.61
चूरू16893.17
बाड़मेर68723209.21
जैसलमेर1832192.34
जोधपुर1105459.94
जालौर895425.81
नागौर2173756.72
बीकानेर1469130.12
अलवर644821.81
भीलवाड़ा438017.17
पाली309112.64
झालावाड़437511.9
श्री गंगानगर30451178
बांसवाड़ा400010.98
चितौड़गढ़337710.88
हनुमानगढ़23656.84
डूंगरपुर31806.84
अजमेर18865.14
उदयपुर16605.08
भरतपुर17854.8
जयपुर11733.33
बारा7182.51
सिरोही6362.47
दोसा851

238

कोटा3741.63
टोंक5041.56
बूंदी3081.11

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button