कॉलेज में छोटी बहन की परीक्षा देती बड़ी बहन गिरफ्तार: डमी कैंडीडेट बनकर दे रही थी एग्जाम, फ्लाइंग टीम की पूछताछ में पकड़ी गई – Bharatpur Headlines Today News
पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया।
भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने BA सेकेंड ईयर की डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दे रही दो बहनों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बहन अपनी छोटी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी। जैसे ही वीक्षक को इसके बारे में पता लगा तो, उन्होंने इसकी सूचना सुपरवाइजर को दी।
.
इसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया और डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार कर उसकी छोटी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बहनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सुबह 7 से 10 की पारी में हो रही थी परीक्षा
रामेश्वरी कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता चौहान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आज 3 मई को BA सेकंड ईयर पहली पारी का पेपर 7 से 10 बजे तक था। महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय की परीक्षा रामेश्वरी कन्या महाविद्यालय पर आयोजित करवाई जा रही रही थी। परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 13 में दो वीक्षक संजीव कुमार और मेघा सिंघल और सुपरवाइज़र योगेंद्र सिंह लगाए गए थे।
बड़ी बहन थर्ड ईयर की स्टूडेंट
वीक्षकों द्वारा प्रारंभिक जांच में माइक्रो इकोनॉमिक थ्योरी विषय के पेपर में मुख्य परीक्षार्थी क्षमा निवासी सोगर गांव की जगह उसकी बड़ी बहन छवि परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। इसकी सूचना वीक्षकों द्वारा सुपरवाइजर को दी गई। जिसके बाद सुपरवाइजर और फ्लाइंग टीम ने डमी कैंडिडेट से गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि वह अग्रसेन महिला महाविद्यालय में BA थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। वह अपनी छोटी बहन क्षमा की जगह छवि पेपर दे रही थी। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ कर रही है।