ऑनलाइन ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार: अश्लील सामग्री शेयर कर लोगों को फंसाते थे; 6 मोबाइल, 7 सिम कार्ड और 12 एटीएम कार्ड जब्त – Hanumangarh Headlines Today News
साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री शेयर कर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
साइबर पुलिस थाने की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अश्लील सामग्री शेयर कर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड और 12 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। इनक
.
साइबर पुलिस थाना प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया- हनुमानगढ़ जिले में साइबर अपराधों और साइबर फ्रॉड के ग्राफ में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए एसपी विकास सांगवान ने इन पर लगाम कसने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान 31 मई को साइबर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भादरा कस्बे की ऑटो मार्केट में किराए का मकान लेकर रहने वाले पवन कुमार (24) पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी और संदीप कुमार (24) पुत्र बंशीलाल नेहरा दोनों निवासी वार्ड 11, सांगड़ा पीएस भिरानी लड़की के नाम से महिलाओं की न्यूड फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम की स्टोरी अपलोड कर लोगों से रुपयों की ठगी कर रहे हैं। इस टीम ने दोनों आरोपियों की पहचान कर पवन कुमार और संदीप कुमार को उनके ठिकाने ऑटो मार्केट कस्बा भादरा से गिरफ्तार किया।
इस पर साइबर पुलिस थाने में आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के दौरान सुमित (23) पुत्र ज्ञानसिंह जाट निवासी वार्ड 6, सागड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरुण कुमार ने बताया- पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के लोग अपने फोन में इन्स्टाग्राम आईडी पेड गर्ल महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाते हैं। गूगल या टेलीग्राम चैनल से महिलाओं के न्यूड फोटो और वीडियो डाउनलोड कर अपने फोन में डाटा स्टोर करते हैं। महिलाओं के न्यूड फोटो व वीडियो को स्वयं की ओर से बनाई गई फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी पर रील अपलोड करते और उसी फर्जी आईडी का टेलीग्राम में लिंक बायो में डाल देते थे।
लोग पेड गर्ल समझकर आरोपियों के जाल में फंस जाते और टेलीग्राम पर मैसेज कर लेते। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 6 मोबाइल फोन व 7 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस टीम में साइबर पुलिस थाना प्रभारी आरपीएस अरुण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल चिरंजीलाल, विजयआनन्द, कॉन्स्टेबल गजराज सिंह, सुनील कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अभय कमाण्ड सेंटर प्रभारी डॉ. केन्द्र प्रताप व साइबर सैल प्रभारी वाहेगुरु सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में भादरा वृत के वृताधिकारी सुभाष गोदारा व उनके वृत कार्यालय की टीम व भिरानी पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल विकास कुमार का विशेष योगदान रहा।