खदान में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत: बहन को बचाने कूदा भाई खुद भी डूबा, बिना गए थे नहाने; गांव में छाया मातम – Bundi Headlines Today News

पानी से भरी खदान में नहाने गए चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत।

पानी से भरी खदान में नहाने गए चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। बहन डूबने लगी तो उसकी जान बचाने के लिए भाई ने छलांग लगा दी, लेकिन वो खुद भी डूब गया। पास में नहा रहीं महिलाओं के चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। डाबी थाना पुलिस ने ग्रामी

.

डाबी एसएचओ अनिल जोशी ने बताया कि राजपुरा गांव का रोहित (14) पुत्र राम कुमार, अपनी चचेरी बहन द्रोपदी (16) पुत्री प्रकाश मेघवाल के साथ सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव से करीब 500 मीटर दूर एक पानी से भरी खदान में नहाने के लिए गया था। खदान करीब 20 फीट गहरी है। नहाते समय द्रोपदी पानी में डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए रोहित ने छलांग लगा दी, लेकिन वह द्रोपदी को बचाने में असफल रहा और खुद भी डूब गया। दोनों बच्चों को डूबता देख पास में नहा रहीं महिलाओं ने शोर मचाया। शोर सुनकर बच्चों के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे डूब चुके थे। इस दौरान सूचना मिलने डाबी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। सीएचसी डाबी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। गांव के ही सरकारी स्कूल में रोहित 5वीं कक्षा में पढ़ रहा था, जबकि द्रोपदी छठी कक्षा में पढ़ रही थीं। दोनों के पिता खदान मजदूरी का काम करते हैं।

ग्रामीण राकेश मेघवाल।

ग्रामीण राकेश मेघवाल।

ग्रामीण राकेश मेघवाल ने बताया कि दोनों बच्चे बिना किसी को कुछ बताए खदान पर नहाने गए थे। उन्हें तैरना भी नहीं आता था। नहाते समय गहराई में जाने से उनकी मौत हो गई।

तहसीलदार ने दी सांत्वना
सूचना मिलने पर डाबी नायाब तहसीलदार बाबू दास स्वामी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डाबी थानाधिकारी से घटना की जानकारी ली और गमगीन परिवार को सांत्वना दी। साथ ही उचित कार्रवाई के आदेश दिए।

ग्रामीणों ने उठाया सवाल
स्थानीय ग्रामीण राकेश मेघवाल और बनवारी मेघवाल ने कहा कि चचेरे भाई-बहन की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया है, लेकिन सवाल यह है कि बंद पड़ी खदानों पर तारबंदी क्यों नहीं करता है। प्रशासन इन चचेरे भाई बहन की मौत के बाद कोई कार्रवाई करेगा या फिर अगली मौत का इंतजार करेगा।

कंटेंट: शंकर सिंह सोलंकी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button