जयपुर शहर लोकसभा का रिजल्ट पहले आने की संभावना: कल शहर और ग्रामीण सीट पर होगी मतगणना, JLN मार्ग बंद रहेगा; जानिए कहां कर सकेंगे पार्किंग – Jaipur Headlines Today News
जयपुर में लोकसभा के लिए 4 जून को मतगणना होगी। जेएलएन मार्ग स्थित कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में वोटों की गणना होगी। राजस्थान कॉलेज में जयपुर शहर लोकसभा सीट, जबकि कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर हुए वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए प्रशासन
.
मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जयपुर जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया- काउंटिंग स्थल पर प्रवेश और पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर मोड़ से गांधी सर्किल तक ट्रैफिक का संचालन बंद रखा जाएगा।
कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट की गिनती होगी।
यह होगी प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था
जयपुर शहर: राजस्थान कॉलेज में लोकसभा उम्मीदवार और उनके एजेंट्स गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर सकेंगे और काउंटिंग कक्ष में आ सकेंगे। इनके लिए गाड़ियों की पार्किंग राजस्थान कॉलेज के खेल मैदान में की गई है।
जयपुर ग्रामीण: लोकसभा प्रत्याशी और उनके एजेंट कॉमर्स कॉलेज में बजाज नगर मोड़ के पास कॉलेज के गेट नम्बर 2 पर गाड़ियों की पार्किंग करेंगे। गेट नं. 4 या 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर काउंटिंग स्थल पर पहुंच सकेंगे।
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की गिनती राजस्थान कॉलेज में होगी।
शहर सीट का पहले रिजल्ट आएगा
इस काउंटिंग की व्यवस्था जिस तरह की गई है, उसके तहत जयपुर शहर का रिजल्ट पहले आने की संभावना है। जयपुर शहर सीट पर काउंटिंग कुल 151 राउंड में होगी। इसके लिए सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में 112 टेबल लगाई गई है। 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम और 47 टेबल पर डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस से काउंटिंग होगी।
वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा की मतगणना के लिए कॉमर्स कॉलेज में 106 टेबल लगाई है, जिस पर 161 राउंड में गणना पूरी होगी। इस गणना में 2 हजार 128 ईवीएम में कैद वोटों को गिना जाएगा। जबकि 50 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस से काउंटिंग होगी।
सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए।
4 हजार से ज्यादा कर्मचारी रहेंगे काउंटिंग में
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- राजस्थान और कॉमर्स में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि हर एक ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी नियुक्त किए है। इनके अलावा अलग-अलग विभाग के कर्मचारी भी लगाए हैं। इस तरह दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी होंगे।
स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग रूम तक जाने की होगी वीडियोग्राफी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई है। वहां से ईवीएम निकालने से लेकर उनको काउंटिंग रूम में टेबल तक ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसके अलावा काउंटिंग के दौरान भी हर पल की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
बंद रहेगा जेएलएन मार्ग
काउंटिंग के दौरान जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर मोड़ से गांधी सर्किल तक ट्रैफिक का संचालन बंद रखा जाएगा। इस दौरान ट्रेफिक को बजाज नगर मोड, ओटीएस चौराहे और गांधी सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा। काउंटिंग के दिन जेएलएन मार्ग पर रैली-सभाओं के आयोजन पर रोक रहेगी।
ये भी पढ़ें
राजस्थान की 25 सीटों की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू:दो चरणों में हुई थी वोटिंग, एक साथ होगी गिनती; सभी तैयारियां पूरी
राजस्थान की 25 सीटों का परिणाम मंगलवार को आ जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती 4 जून मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इधर, राज्य चुनाव आयोग की ओर से काउंटिंग को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 8 बजे बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)