उदयपुर सीट का रिजल्ट कल, पहले डाक मत पत्र गिनेंगे: आठ विधानसभा सीटों में 112 टेबल पर 166 राउंड होंगे, मतगणना स्थल पर तैयारियां पूरी – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर में आर्टस् कॉलेज के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी। यहां से जो अंदर जाना चाहता है उसको पास दिखाना होगा।

लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू होगी। उदयपुर लोकसभा सीट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज अधिकारियों ने सभी तैयारियों की समीक्षा की। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

.

उदयपुर सीट की आठ सीटों की मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में होगी। गणना को लेकर निर्वाचन विभाग और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

गणना स्थल पर प्रशासन ने एक दिन पहले भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया और सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। सबसे खास बात यह है कि गर्मी को देखते हुए मतगणना कक्षों सहित गणना कार्य से जुड़े अन्य प्रकोष्ठों में पेयजल, कूलर, एसी आदि की व्यवस्था की गई हैं।

आर्टस् कॉलेज के गेट नंबर एक से अंदर जाने के बाद यहां से मतगणना कक्ष तक जाना होगा। यहां भी पूरी जांच की जाएगी।

आर्टस् कॉलेज के गेट नंबर एक से अंदर जाने के बाद यहां से मतगणना कक्ष तक जाना होगा। यहां भी पूरी जांच की जाएगी।

उदयपुर लोकसभा की आठ सीटों की गणना 112 टेबल पर होगी और कुल 166 राउंड होंगे। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना होगी। इसके पश्चात विधानसभा वार ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतगणना दलों का अंतिम रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे होगा। इसके बाद ही मतगणना दलों में शामिल कार्मिकों को गणना के लिए टेबल आवंटित की जाएगी।

समझे विधानसभावार कितने राउंड होंगे और टेबल लगेंगे

प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कक्ष तय किए हैं तथा प्रत्येक कक्ष में सात-सात अर्थात् विधानसभावार कुल 14-14 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो आब्वर्जर तैनात रहेंगे।

गणना के दौरान खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 23 राउण्ड होंगे। धरियावाद व सलूम्बर के लिए 22-22, गोगुन्दा व झाडोल के लिए 21-21, उदयपुर ग्रामीण व आसपुर के लिए 20-20 तथा उदयपुर शहर विधानसभा के लिए 17 राउण्ड में गणना प्रस्तावित है।

इनकोर पोर्टल पर मिलेगी पल-पल की सूचना
मतगणना के परिणामों की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए राउण्ड वार मतगणना परिणामों की घोषणा माइक से की जाएगी। इसके अलावा इनकोर पोर्टल पर भी राउण्ड वार घोषित रूझानों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ मतगणना स्थल पर लगे कैमरे को लेकर पूरी जानकारी लेते हुए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ मतगणना स्थल पर लगे कैमरे को लेकर पूरी जानकारी लेते हुए।

यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था

  1. आर्टस् कॉलेज गेट नंबर 1 : आब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं मतगणना में लगे गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक, एमओ, आरओ, आरओ स्टाफ एवं अन्य व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।
  2. आर्टस् कॉलेज गेट नंबर 2 : गोगुन्दा, उदयपुर, आसपुर, झाडोल व उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता महाविद्यालय
  3. आर्टस् कॉलेज गेट नंबर 3 : विधानसभा क्षेत्र धरियावाद, खेरवाड़ा व सलूम्बर के प्रत्याशी एवं अभिकर्ता गेट नंबर 03 से प्रवेश कर सकेंगे।

यह नहीं ले जा सकते साथ में
मतगणना में आने वाले सभी कार्मिकों, प्रत्याशी, अभिकर्ताओं की मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, सेलफोन, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ले जा पाएगा। जिन अधिकारियों को मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी, उनके प्रवेश कार्ड के पीछे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति संबंधी मुहर लगाई जाएगी।

मतगणना स्थल पर विधानसभावार गेट की जानकारी देने के लिए लगाए संकेतक

मतगणना स्थल पर विधानसभावार गेट की जानकारी देने के लिए लगाए संकेतक

ईटीपीबीएस से होगी डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग
मतगणना के दौरान सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती की जानी है। इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रेकार्ड 4 जून को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं करते हुए पृथक रखा जाएगा। गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग होगी। इसके माध्यम से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button