साढे़ 4 लाख नकद व जेवरात चोरी:कमरों के पीछे जंगले तोड़कर रात में वारदात, सुबह पता चला
अजमेर जिले के एक गांव में चोरी की वारदात सामने आई है। महिला घर में सो रही थी और चोरी मकान के पीछे जंगले तोड़कर कमरों में घुसे और साढे़ चार लाख नकद व जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जब महिला उठी तो चोरी का पता चला। श्रीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुरा अहिरान (श्रीनगर-अजमेर) निवासी सुवा पत्नी जगदीश प्रजापत ने बताया कि पति जगदीश बेटे शंकर की पत्नी को लेने के लिए ग्राम गादेरी गए थे और वह जब सुबह उठी तो देखा कि घर के पीछे वाले तीनों कमरो के जंगले टूटे हुए थे और कमरों में अलमारी एवं बख्शे के ताले टूटे हुए थे। वहां सामान बिखरा पडा था। रात के समय डेढ़ किलो चांदी के जेवरात, 4 तोला सोने के जेवरात (मांदल्या-2, कंठी-1, रकडी-1, टोफस-1) एवं साढे़ चार लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी… पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप: पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की प्रभारी लेडी डॉक्टर ने लगाया आरोप, कराई FIR अजमेर के पुलिस लाइन डिस्पेंसरी की महिला डॉक्टर ने पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, दबाव बनाने सहित कईं आरोप लगाए है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Source link