करंट लगने से लाइनमैन की मौत: फीडर इंचार्ज पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के बाहर बैठे धरने पर – Jhunjhunu Headlines Today News
झुंझुनूं के शेखसर गांव में सोमवार को करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक सत्यपाल (37) पुत्र सुभाष नयासर गांव का रहने वाला था। शेखसर गांव में लाइनमैन के पद पर तैनात था। जानकारी के अनुसार रविवार को बारिश के कारण शेखसर गांव में 11 हजार केवी की लाइन
.
सत्यपाल को गंभीर हालत में झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए है।
मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने फीडर इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फीडर इंचार्ज की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा शव नहीं लिया जाएगा।
इसके अलावा अनकुम्पा पर नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा व ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई है। वहीं मौके पर एक्सईएन मुमताज अली, एईएन व जेईएन परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे है। शेखसर गांव के सरपंच हरिराम कुमास व मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बडगुर्जर ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब पोस्टमार्टम नहींं कराया जाएगा।
आठ साल से शेखसर में कार्यरत था
मृतक सत्यपाल 8 साल से शेखसर में लाइनमैन के पद पर तैनात था। 2013 में शादी हुई थी। दो बेटी है। पत्नी गृहिणी है। एक छोटा भाई है।