1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त, होटल मालिक गिरफ्तार: बस ड्राइवरों को परोसा जाता था नशा, DST और पालड़ी एम पुलिस की कार्रवाई – Sirohi Headlines Today News

1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त, होटल मालिक गिरफ्तार।

DST टीम और पालड़ीएम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त और करीब किलो अफीम का दूध जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की

.

जानकारी के अनुसार ब्यावर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम पुलिस थाना क्षेत्र बावरला, डांगियावास जोधपुर निवासी सुभाष पुत्र बाबूलाल बिश्नोई सारण के होटल सारण बावरला पर रविवार देर रात करीब 10:30 और 11:00 बजे के बीच DST टीम और पालड़ी एम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान होटल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वहां छुपा कर रखा हुआ करीब 1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त और करीब 160 ग्राम अफीम का दूध मिला। साथ ही करीब 180 ग्राम अफीम की बट्टी मिली।

कार्रवाई के दौरान होटल होटल पर मौजूद सुभाष बिश्नोई से पूछे जाने पर वह कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सका। पुलिस डोडा पोस्त और अफीम का दूध जब्त कर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।

बस चालकों को परोसा जाता है डोडा पोस्त और अमल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली लंबी रूट के बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को होटल पर बस रोकने के एवज में फ्री भोजन के साथ में डोडा पोस्त अथवा अमल परोसा जाता है, कमोबेश इस तरह की गतिविधियां अधिकतर राजस्थान और गुजरात सीमा से लगते होटल पर अधिक हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button