उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान: स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में 10वीं में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, शत प्रतिशत रहा परिणाम – Jaipur Headlines Today News
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए। विद्यालय के निदेशक ताराचंद पारीक ने बताया कि दिव्यांक खत्री ने 98.33% ,आदिति दीक्षित ने 98.17% , सोनाली अग्रवाल ने 97.50% ,भानुप
.
वहीं, दुष्यंत सिंह राजपूत 94.83 % , पलक मित्तल ने 94.83% ,यंशिका जांगिड़ ने 94.83% ,कृतिका अग्रवाल ने 94.33% ,नव्या शर्मा ने 94.33% , आयुष कुमार गोठवाल 94.33 % , हर्षित यादव 94% , अंशव शर्मा 94% अंक प्राप्त किए।
चैतन्य वशिष्ठ 93.83%, आयुष सैनी 93%, विजय सिंह 92.67 %, हर्षिल गुप्ता 92.67 %, हितेश कुमावत 92.67%, ऋषभ शर्मा 91.17 , दृष्णा खंडेलवाल ने 91.17% ,परी सैनी ने 91% , मोहित टेलर 90.33% , व कनिष्क शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
संस्था निदेशक ने बताया कि कक्षा 12 का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विद्यालय का परिणाम फर्स्ट डिवीजन के साथ शत प्रतिशत रहा एवं 55 में से 48 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार को प्राप्त किया।