दादा-दादी, नाना-नानी ने किया रैंप वाक: ‘ग्रैंड मा एंड ग्रैंड पा पेजेंट, सीज़न-2’ में शामिल हुए 55 साल से अधिक के कई पार्टिसिपेट – Jaipur Headlines Today News
शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर, अक्स फाउंडेशन और दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप विराट की ओर से एक अनोखे रैंप वॉक का आयोजन हुआ। होटल रॉयल ऑर्किड, टोंक रोड पर “ग्रैंड मा एंड ग्रैंड पा पेजेंट, सीजन-2” में 55 साल से अधिक आयु के कई दादा-दादी, नाना-नानी ने इसमें पार्टिसिपे
.
कार्यक्रम में जोड़ रोगो से संबंधित विभिन्न भांतियों को दूर करने और दर्दरहित जिन्दगी के संदर्भ में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डाक्टर्स पैनल डिस्कशन भी रखा गया, जहां शैल्बी के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इनमें कई सारी चिकित्सकीय जानकारियों का आदान-प्रदान भी हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरज दुबे, डॉ. दिलिप मेहता, डॉ. चिन्मय शर्मा एवं डॉ. वैभव मित्तल (सीनियर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन्स, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर) और अंकित पारीक, रहे।