मेड़ता क्षेत्र में आंधी के बाद बारिश: कई जगह पेड़ उखड़े, पारा गिरने से लोगों को गर्मी से मिली राहत – Merta Headlines Today News
मेड़ता क्षेत्र में बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। रविवार शाम तेज अंधड़ के बाद राहत भरी बूंदें बरसी। सोमवार सुबह भी दरियाव खेजड़ा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। अंधड़ की वजह से कई जगह पेड़ भी उखड़ गए। आंधी के बाद तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश
.
तेज आंधी के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।
रविवार शाम 5 बजे बाद मौसम बदल गया था। आसमान में बादलों के छाने के साथ ही तेज आंधी चलने लग गई। डाबरियाणी क्षेत्र में आंधी की वजह से कई पेड़ उखड़ गए। कई जगह टीन-टप्पर भी उड़ गए। वैसे आंधी से कोई नुकसान या फिर बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। आंधी के बाद मेड़ता क्षेत्र के रेण, दरियाव खेजड़ा, शुभदंड, लांछ की ढाणी सहित कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 10 से 15 मिनट तक हुई बारिश ने चारों तरफ ठंडक कर दी। बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून दिया। आज तड़के 4 बजे करीब भी दरियाव खेजड़ा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। आज भी मेड़ता क्षेत्र में बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी के आसार बने हुए है। बारिश की वजह से बीती देर शाम 5 डिग्री तक पारा भी गिर गया। अब अगले दो दिन अधिकतम पारा 42 से 43 डिग्री पर बने रहने के आसार है।
तेज अंधड़ से कई जगह पेड़ उखड़ गए।