पेड़ से लटके युवक-युवती: लिखमीसर उतरादा गांव के पास क्रिकेट के मैदान में पेड़ पर लगाया फंदा – Bikaner Headlines Today News

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में लिखमीसर उतरादा गांव के क्रिकेट मैदान से एक युवक और युवती पेड़ से लटक गए। दोनों के शव रविवार सुबह पेड़ से लटके हुए मिले हैं। दोनों के शव अब पेड़ से उतारकर मोर्चरी में रखे जा रहे हैं, जहां पोस्टमार्टम होगा। पुलिस इसे सुसाइड का म

.

श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में रविवार के कारण बच्चे क्रिकेट खेलने गए तो एक पेड़ पर युवक और युवती झुलते हुए मिले। बच्चों ने परिजनों को बताया तो यहां मौके पर लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों युवक-युवती लिखमीसर उतरादा गांव के ही बताये जा रहे हैं। युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है, जबकि लड़की की शिनाख्त की जा रही है। दोनों अलग अलग समाज से बताये जा रहे हैं। ऐसे में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल मौन है।

बढ़ रहे सुसाइड केस

  1. बीकानेर में युवक-युवती सुसाइड के केस बढ़ रहे हैं। हाल ही में ट्रेन के आगे आकर युवक-युवती ने सुसाइड कर लिया था। युवक और युवती दोनों के शरीर बुरी तरह क्षति विक्षत हो गए थे। ये दोनों जसरासर गांव के रहने वाले थे और दूर के रिश्ते में भाई बहन थे।
  2. इससे पहले देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंहसर गांव के पास दो युवक-युवती के शव कुंड में मिले थे। इसमें एक स्कूली बालिका और एक प्राइवेट स्कूल का टीचर था। लड़की महज 15 साल की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button