सैंट सोल्जर की बालिकाओं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम – Tonk Headlines Today News
.
5वीं व 8वीं बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। छात्राओं ने सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया। साथ ही छात्राओं ने बताया कि मैने विद्यालय में संचालित निशुल्क अतिरिक्त कक्षा एवं विद्यालय समय पश्चात विद्यालय की लाइब्रेरी में रहकर नियमित अध्ययन किया है।
इन कक्षाओं के साथ विद्यालय में संचालित निशुल्क देवनारायण एवं नवोदय परीक्षा की तैयारी भी निशुल्क करवाई जाती है। इस वर्ष 5वीं में 45 प्रविष्ट छात्राओं में से 23 छात्राएं ए ग्रेड से व 8वीं में प्रविष्टि 35 छात्राओं में से 19 छात्रा ने ए ग्रेड प्राप्त किए हैं। निदेशक बाबू लाल शर्मा, प्रबंध निदेशक हितेश शर्मा ने विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं को सम्मानित किया और उनके अभिभावक व स्टाफ साथियों को मिठाई खिलाई।