चलती कार बनी आग का गोला: कुंवारिया के पास कार में आग लगी, दमकल की मदद ने पाया काबू – rajsamand (kankroli) Headlines Today News
कुंवारिया पुलिस फायरिंग रेंज के पास सड़क पर चलती कार में आग लगी, दमकल की मदद से बुझाई।
राजसमंद में कुंवारिया पुलिस फायरिंग रेंज के पास सड़क पर चलती कार में आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में राजसमंद से फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार कुंवारिया पुलिस फायरिंग रेंज के पास दोपहर में चलती कार में अचानक आग ल
.
इस दौरान कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को रोक कर बाहर निकला तब तक तो कार ने तेज आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते कार से नीचे उतर गया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
चालक ने बताया कि गर्मी तेज होने के कारण कार में एसी ऑन किया कि अचानक कार की एसी विंडो से गरम हवा आने लगी। कार रोक कर देखा तब तक तो कार ने आग पकड़ ली। चालक को मामूली चोटे भी आई हैं। चालक ने कार में आग की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कुंवारिया पुलिस ने राजसमंद फायर बिग्रेड को सूचना दी जहां पर फायर मैन पुरण पुरी गोस्वामी, आकाश माली दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। पुरण पुरी ने बताया कि आग से कार के चारो पहिए विस्फोट के साथ फूटे। मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल जले सिंह व सुरेश कुमार ने दोनों तरफ आवा गमन को रोका और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। दमकल की मदद से आग बुझा दी गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।