गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान: तपती सड़कों पर संभाली ट्रैफिक व्यवस्था; एसपी ने लगाए टैंट – Jaisalmer Headlines Today News

जैसलमेर। भीषण गर्मी में गले में गमछा डाले ड्यूटी करता ट्रैफिक पुलिस का जवान।

जैसलमेर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। 40 डिग्री से भी ऊपर चल रहे तापमान में लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। ज्यादातर लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर ही नहीं निकाल रहे हैं। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए र

.

ऐसे में एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने इनके लिए चौराहों पर टैंट आदि की व्यवस्था कर इनको राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। जिससे वे लोग ड्यूटी के दौरान हल्का सुस्ता भी सकें। चेहरे को कपड़े से ढक कर भी ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रेफिक व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।

गर्मी से बचाव के लिए एसपी ने लगाए टैंट।

गर्मी से बचाव के लिए एसपी ने लगाए टैंट।

गर्मी में बचाव के साधन के साथ ड्यूटी

जैसलमेर के विभिन्न भीतरी हिस्सों के अलावा बाहरी सडक मार्गो पर कुल 28 यातायात कर्मियों की नियुक्ति है। जिनकी ड्यूटी का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर बाद 4.30 से रात 8.30 बजे तक रहता है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में ये पुलिसकर्मी भी बेहद गरम कोलतार की सड़कों पर खड़े रहकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे है। उनके सामने भी ड्यूटी के साथ स्वयं को गर्मी की चपेट में आने से बचाने की दोहरी जिम्मेदारी रहती है।

गर्मी में भी ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान।

गर्मी में भी ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान।

इससे बचाव में उन्हें आंखों पर रंगीन चश्मा और सिर व चेहरे को ढंकने के लिए पटका जैसा लगाने की भी जरूरत पड़ रही है। एसपी ने भी इनके लिए जगह जगह टैंट लगाए हैं ताकि ड्यूटी के दौरान गर्मी से बच भी सके। यातायात प्रभारी निश्चल केवलिया एसपी जैसलमेर को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि उनकी टीम पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है। सब मिलकर इस गर्मी में भी ट्रैफिक व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दे रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button