जयपुर में आज आंधी का अलर्ट: कल बारिश की संभावना, सात दिन लगातार चली हीटवेव से परेशान हुए लोग – Jaipur Headlines Today News

जयपुर में आज दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे यहां तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। मौसम के बदलाव के साथ जयपुर में अगले कुछ दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

.

जयपुर में पिछले 6 दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है। आज इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। 3 जून तक जयपुर का तापमान 42 या उससे नीचे जाने की संभावना है। हालांकि 5-6 जून से वापस गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी।

नौतपा में रही जबरदस्त गर्मी
25 मई से शुरू हुए नौतपा में अब तक जयपुर में गर्मी चरम पर रही। यहां 25 मई को तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो अगले दिन यानी 26 मई को बढ़कर 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 27 से 29 मई तक जयपुर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। 30 और 31 मई को यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

इन 7 दिनों में जयपुर में दिन में हीटवेव का दौर भी रहा। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे महीन जयपुर में 7 दिन हीटवेव के रहे, जब यहां का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर में सुबह से हल्के बादल छाए रहें। साथ ही हवा भी चल रही है।

जयपुर में सुबह से हल्के बादल छाए रहें। साथ ही हवा भी चल रही है।

4 दिन कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

  • आज जयपुर में धूलभरी हवाएं चलने और बादल छाने की संभावना है। तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
  • 2 जून को जयपुर में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और आंधी चल सकती है।
  • 3 जून को जयपुर में आसमान साफ रहेगा और तापमान में फिर से इजाफा हो सकता है।
  • 4 जून को जिले में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है।

जयपुर में पिछले दिन 7 दिन का अधिकतम तापमान

तारीखतापमान
31 मई45.0 डिग्री
30 मई45.3 डिग्री
29 मई46.0 डिग्री
28 मई46.6 डिग्री
27 मई46.4 डिग्री
26 मई45.6 डिग्री
25 मई43.8 डिग्री
24 मई42.8 डिग्री

यहां क्लिक कर अपने सुझाव दें

ये भी पढ़ें

​​​​​​​राजस्थान में 16 दिन लगातार चली भीषण हीटवेव:20 शहरों में पारा 47 डिग्री से ज्यादा रहा; 9 दिन में 66 की मौत; जानिए- इतनी गर्मी क्यों

राजस्थान में मई भीषण गर्मी वाली रही। 9 दिन में 66 लोगों की मौत हो गई। मई 16 दिन लगातार हीटवेव का असर रहा। दो शहर फलोदी, चूरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया। ​​​​​​​पिलानी (झुंझुनूं) में इस गर्मी का नया रिकॉर्ड बना है, यहां अब तक का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। मई के महीने में चूरू में कभी इतना तापमान नहीं रहा, जितना इस सीजन दर्ज हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)

Headlines Today Headlines Today News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button