ऑस्ट्रिया की वो झील जहां हिटलर की नाजी सेना ने छिपाया था सोना! आज तक नहीं मिला डूबा हुआ खजाना

Headlines Today News,

Lake Toplitz Nazi Gold Story: इस कहानी की शुरुआत मार्च 1938 के शुरुआती दिनों में होती है. एडोल्फ हिटलर के नेतृत्व में नाजी जर्मनी ने यूरोप को कुचलना शुरू कर दिया था. सिर्फ दो दिन के भीतर पड़ोसी देश, ऑस्ट्रिया पर कब्जा कर लिया गया. ऑस्ट्रिया के तमाम प्राकृतिक संसाधनों पर अब नाजियों का कब्जा था. मौके का फायदा उठाते हुए हिटलर ने उन संसाधनों का दोहन शुरू किया. ऑस्ट्रियन आल्प्स में घने पहाड़ी जंगलों के बीच, 718 मीटर की ऊंचाई पर टॉपलिट्ज झील (Lake Toplitz) है. नाजियों से इस झील के तट को अपनी नौसेना का टेस्टिंग स्टेशन बना लिया. 1943-45 के बीच जर्मन वैज्ञानिकों ने इस झील में खूब धमाके किए. टॉरपीडो और अन्य हथियारों की टेस्टिंग चली. झील एक और वजह से भी अहम थी. दरअसल हिटलर ने ब्रिटेन को घुटनों पर लाने के लिए ‘ऑपरेशन बर्नहार्ड’ तैयार किया था. ब्रिटेन की जाली करेंसी छापी गई गई ताकि उसकी अर्थव्यवस्था को चौपट किया जा सके. यह प्लान कभी पूरी तरह लागू नहीं किया गया लेकिन बड़े पैमाने पर जाली नोट इसी झील में दफन किए गए. खैर, 1945 आते-आते हिटलर की हार तय हो चुकी थी. नाजियों ने तमाम अपराधों के सबूत मिटाने शुरू कर दिए. जनवरी 1945 में हिटलर ने जर्मनी के वित्त मंत्री को आदेश दिया कि देश का सोना और अन्य मूल्यवान चीजें किसी सुरक्षित जगह पहुंचा दी जाएं. जब दूसरा विश्व युद्ध खत्म हुआ तो विजेता एक्सिस देशों ने नाजियों के छोड़े सुराग ढूंढने शुरू किए. करीब 14 साल बाद, टॉपलिट्ज झील से 700 मिलियन पौंड के जाली नोट बरामद हुए. खबर आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गई. लोग सोचने लगे कि पता नहीं नाजियों ने इस झील में क्या-क्या छिपाया हो. कहीं वो सोने का खजाना तो इस झील की तलहटी में मौजूद नहीं? जवाब ढूंढने की कोशिश में कई लोगों की जान चली गई लेकिन खजाना हाथ नहीं लगा. टॉपलिट्ज झील का रहस्य आज तक बरकरार है. और शायद कभी उस राज से पर्दा उठ भी न पाए क्योंकि अब इस झील की गहराई में जाना लगभग नामुमकिन है.

Lake Toplitz कहां है, कितनी गहरी?

टॉपलिट्ज झील ऑस्ट्रिया में है. यह झील समुद्रतल से करीब 2,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. झील के चारों तरफ संकरी, खड़ी ढलान वाली घाटियां और घने जंगल हैं. टॉपलिट्ज झील तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है. यह झील 1.61 किलोमीटर से थोड़ी ही ज्यादा लंबा है. इसकी चौड़ाई 500 फीट से 1,300 फीट के बीच में है. कहीं-कहीं पर टॉपलिट्ज झील 300 फीट तक गहरी है.

Lake Toplitz में कुछ भी सड़ता नहीं!

टॉपलिट्ज झील का पानी भी बड़ा रहस्यमयी है. सिर्फ ऊपर के 60 फीट में मौजूद पानी ही ताजा है. उससे नीचे का पानी बेहद खारा है और उसमें न के बराबर ऑक्सीजन पाई जाती है. नतीजा यह कि झील में 60 फीट से नीचे मछलियां और अन्य जीव नहीं मिलते. बैक्टीरिया और वैसे कीड़े जिंदा रह लेते हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती. 60 फीट से नीचे ऑक्सीजन न होने का मतलब यह भी है कि जो कुछ भी झील में गिरता है और इससे नीचे पहुंचता है, वह सड़ता नहीं और न ही डीकंपोज होता है.

fallback
घने जंगलों और पहाड़‍ियों से घिरी है यह टॉपलिट्ज झील (फोटो: Google Maps)

अब Lake Toplitz में जा पाना क्यों है मुश्किल?

झील का पानी दो परतों में बंटा है. सदियों से पेड़-पौधों की टहनियां और अन्य मलबा झील में गिरता रहा है. वह सारा मलबा और अन्य नाजी सामान झील में 60 फीट की गहराई वाली परत पर उतराता रहता है. इसने एक तरह का बैरियर सा बना दिया है जिसके पार जा पाना नामुमकिन हो चला है.

पढ़ें: ब्रह्मांड की वो जगहें जहां वैज्ञानिक ढूंढ रहे एलियंस का निशान

Lake Toplitz का नाजी खजाने से कनेक्शन!

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान, जर्मन नौसेना ने टॉपलिट्ज झील को टेस्टिंग स्टेशन की तरह इस्तेमाल किया. युद्ध खत्म होने के कई साल बाद तक यह झील एक बस नाजी ठिकाने के रूप में जानी जाती रही. हालांकि, एक्सिस शक्तियां युद्ध के बाद से ही गायब नाजी खजाने की खोज में लगी थीं. लोकल्स से इंटरव्यू में सामने आया कि 1945 की शुरुआत में भारी सुरक्षा के बीच ट्रकों का काफिला झील तक पहुंचा था. खजाने को लेकर एक्सिस देशों की खोज ने जोर पकड़ा.
 
टॉपलिट्ज झील से जुड़ी पहली मौतें फरवरी 1946 में हुईं. हेल्मुट मेयर और लुडविग पिचलर नाम के दो पर्वतारोही झील के पास मौजूद राउचफैंग चोटी पर चढ़ना चाहते थे. उन्होंने झील के किनारे पर टेंट लगाया था. लेकिन महीने भर बाद उनकी लाशें चोटी पर बर्फ की एक झोपड़ी में मिलीं. दोनों की हत्या हुई थी. बाद में सामने आया कि दोनों झील पर बने टेस्टिंग स्टेशन में काम कर चुके थे. इससे झील में खजाना डूबे होने की संभावना को और बल मिला.

1947 में, अमेरिकी नौसेना के डाइवर्स को झील में उतारा गया. वे कुछ भी ढूंढ नहीं पाए और मिशन को बीच में ही रोकना पड़ा क्योंकि एक डाइवर की डूबने से मौत हो गई थी. 1950 में केलर नाम के एक जर्मन इंजीनियर ने लोकल क्लाइम्बिंग गाइड की मदद से रॉक क्लाइम्बिंग करनी चाही. लेकिन जल्द ही गाइड की हादसे में मौत हो गई. जांच में पता चला कि केलर ने भी टॉपलिट्ज के टेस्टिंग स्टेशन पर काम किया था.

1952 में एक फ्रांसीसी टीचर की लाश झील के पास से बरामद हुई. वहां खोदे जाने के निशान थे, मगर कुछ मिला नहीं. इस मौत की जांच करते हुए, ऑस्ट्रियन पुलिस को झील के दूसरे किनारे पर दो लाशें और मिलीं. दोनों को सिर में गोली मारी गई थी. उनकी शिनाख्‍त नहीं हो पाई.

fallback
टॉपलिट्ज झील में 20 मीटर की गहराई से नीचे पानी में ऑक्सीजन नहीं है.

झील को लेकर पब्लिक में दिलचस्पी तब बढ़ी जब कई स्थानीय निवासी ब्रिटिश करेंसी के नोट लेकर बैंक पहुंचने लगे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया क‍ि ये नोट उन्हें टॉपलिट्ज झील के किनारे मिले हैं. 1959 में, जर्मन मैगजीन Der Stern ने एक रिसर्च टीम झील पर भेजी. गोताखोरों ने करीब पांच हफ्तों तक झील की खाक छानी. उन्होंने लकड़ी और धातु के बने 15 संदूक बरामद किए. उनमें £700 मिलियन के नकली नोट रखे गए थे. जांच शुरू हुई तो हिटलर के ‘ऑपरेशन बर्नहार्ड’ का खुलासा हुआ. पता चला कि नाजियों ने ग्रेट ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को जाली नोटों से ढहाने की योजना बना रखी थी. भले ही हिटलर ने इस प्लान पर कभी अमल नहीं किया, मगर भारी मात्रा में जाली नोट तैयार किए गए थे. Der Stern की रिपोर्ट ने टॉपलिट्ज झील के रहस्य को और गहरा दिया. यह अफवाह उड़ी कि गोताखोरों ने और भी कई संदूक देखे थे लेकिन उन्हें जैसे-का-तैसा छोड़कर आने का आदेश था.

अक्टूबर 1963 में वेस्ट जर्मनी के एक टूरिस्ट की झील में गोताखोरी के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद से ऑस्ट्रिया ने टॉपलिट्ज झील में सभी तरह की गोताखोरी पर प्रतिबंध लगा दिया. 1983 में जर्मन बायोलॉजिस्ट, प्रोफेसर हैंस फ्रिकी को झील में गोताखोरी की इजाजत दी गई. वह यहां के जीव-जंतुओं और पौधों पर स्टडी करना चाहते थे. वह अपने साथ एक छोटा डाइविंग कैप्सूल भी लेकर गए थे. जब कैप्सूल टहनियों की परत से नीचे गया तो उन्होंने पाया कि यहा मिलिट्री का काफी सारा मलबा पड़ा है. टॉरपीडो, सी प्लेन और यहां तक कि U-बोट्स से दागे जाने प्रोटोटाइप रॉकेट्स भी दिखे. फ्रिकी ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी बैंकनोट्स का एक गोला भी मिला जिसे वे साथ लेकर आए. बकौल फ्रिकी, उन्होंने कई और बक्से भीतर पड़े देखे थे लेकिन उन्हें यूं ही छोड़कर चले आए.

पढ़ें: ब्रह्मांड के किनारे पर गुरुत्वाकर्षण कम क्यों हो जाता है? साइंस ने सुलझा ली गुत्थी! 

तीन साल बाद, फ्रिकी फिर झील में वापस गए और तलहटी में मौजूद बक्से का फोटो लिया. उस पर रूसी लिपि में कुछ लिखा था. अटकल लगी कि शायद इन बक्सों में सोवियत यूनियन से लूटा गया खजाना होगा. सन् 2000 में अमेरिकी टीवी नेटवर्क CBS ने टाइटैनिक के अवशेष लाने वाली कंपनी Oceaneering Technologies से हाथ मिलाया. इस टीम ने एक मिनी-सबमरीन का इस्तेमाल किया जो पानी में 72 घंटे तक रह सकती थी.

आधिकारिक रूप से यही कहा गया कि टीम को जाली ब्रिटिश बैंकनोट्स और सिर्फ एक बक्से के सिवाय कुछ नहीं मिला. उस बक्से में बीयर की बोतलों के ढक्कन थे और एक नोट था जिस पर लिखा था, ‘Sorry, not this time’. हालांकि, उस खोज अभियान के दौरान मौजूद रहे कुछ लोगों ने कहा कि कई गैल्वनाइज्ड बक्सों को पानी से निकाल पुलिस की निगरानी में बख्तरबंद ट्रकों में लादा गया था.

भले ही अब इस झील में गोताखोरी गैरकानूनी हो, खजाने की तलाश में सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं. ऑस्ट्रियन पुलिस के अनुसार, हर साल झील से औसतन दस गोताखोर गिरफ्तार किए जाते हैं. बहुत सारे लोगों का यह भी मानना है कि 1945 में इस झील में जो कुछ भी छिपाया गया था, वह काफी पहले ही हटाया जा चुका है.

खजाने से जुड़े दो अहम सुराग

2001 में, एक डच टूरिस्ट को टॉपलिट्ज झील से कोई 5 किलोमीटर दूर मौजूद अतौसीर झील में मेडल जैसी चीज मिली. बाद में पता चला कि वह हिटलर की सीक्रेट पुलिस – शुट्जस्टाफेल (SS) के सीनियर मेंबर अर्न्स्ट कल्टेनब्रूनर की मुहर थी. कल्टेनब्रूनर लंबे समय तक चुराए गए नाजी खजाने को छिपाने से जुड़ा रहा था. उसे 1946 में मौत के घाट उतार दिया गया था. मुहर मिलने से टॉपलिट्ज झील में खजाना होने की बात को हवा मिली.

दूसरा सबूत, 1985 में ही मिल गया था. प्रोफेसर फ्रिकी के कैमरा में किसी अंडरवाटर बंकर के दरवाजे जैसी चीज दर्ज हुई थी. हालांकि, उस पर और खोज नहीं की गई. नब्बे के दशक में झील के किनारे से महज 200 फीट दूर एक बंकर के अवशेष मिले थे. अंदर की सुरंग शायद ढह चुकी थी या युद्ध के अंत के समय जानबूझकर नष्ट कर दी गई थी.

तमाम कोशिशों के बावजूद टॉपलिट्ज झील का रहस्य अब तक अनसुलझा है.

Source link

58 Comments

  1. Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted
    keywords but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Cheers! I saw similar art here: Eco blankets

  2. I really love your blog.. Pleasant colors & theme. Did you develop this web site yourself? Please reply back as I’m attempting to create my own blog and would like to know where you got this from or what the theme is called. Many thanks!

  3. I blog quite often and I truly thank you for your information. The article has truly peaked my interest. I will book mark your blog and keep checking for new details about once a week. I subscribed to your RSS feed as well.

  4. You’ve made some really good points there. I checked on the internet for more info about the issue and found most individuals will go along with your views on this site.

  5. Are you psychic? You have to be as your writing so perfectly fits the questions I possess in mind on this topic. I only entered a few terms in the search results and I’m very thankful that your article jumped up.

  6. I blog frequently and I genuinely appreciate your content. Your article has really peaked my interest. I am going to book mark your blog and keep checking for new details about once per week. I opted in for your Feed as well.

  7. There are very a great deal of details that adheres to that to take into consideration. This is a wonderful indicate raise up. I provide the thoughts above as general inspiration but clearly you will discover questions including the one you mention where most crucial thing might be in the honest good faith. I don?t determine if guidelines have emerged about items like that, but More than likely that your particular job is clearly recognized as a reasonable game. Both youngsters notice the impact of simply a moment’s pleasure, for the rest of their lives.

  8. Oh my goodness! an incredible article dude. Thank you Nevertheless I’m experiencing subject with ur rss . Don know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting an identical rss downside? Anybody who knows kindly respond. Thnkx

  9. Thank you for yet another great informative article, I’m a loyal reader to this blog and I can’t stress enough how much valuable information I’ve learned from reading your content. I really appreciate all the hard work you put into this great site.

  10. This is the right blog for anybody who wants to discover this topic. You realize a whole lot its nearly hard to argue along with you (not too I personally would want…HaHa). You actually put a different spin over a topic thats been revealed for years. Wonderful stuff, just fantastic!

  11. Hey there, I think your blog might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, superb blog!

  12. I would like to thank you for the efforts you’ve put in writing this website. I am hoping the same high-grade website post from you in the upcoming as well. In fact your creative writing abilities has inspired me to get my own blog now. Actually the blogging is spreading its wings quickly. Your write up is a great example of it.

  13. The next time I read a blog, I hope that it does not disappoint me as much as this one. After all, Yes, it was my choice to read through, but I actually believed you would have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of moaning about something you can fix if you were not too busy seeking attention.

  14. My brother recommended I might like this web site. He was entirely right. This post truly made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

  15. After study several of the web sites for your website now, and that i truly such as your technique of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and are checking back soon. Pls consider my website at the same time and make me aware if you agree.

  16. I do accept as true with all the concepts you have offered in your post. They are really convincing and can definitely work. Still, the posts are too brief for novices. Could you please lengthen them a little from next time? Thanks for the post.

  17. We wish saying thanks to all of you over again for that beautiful tips you supplied Jeremy when contriving a post-graduate investigation plus, most importantly, related to offering the many ideas inside a blog post. When we had known of your web page last year, i’d personally have been saved the needless measures we had been employing. Thanks to you.

  18. Hey there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success. If you know of any please share. Appreciate it!

  19. Very great post. I simply stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve truly enjoyed surfing around your weblog posts. In any case I will be subscribing for your rss feed and I hope you write once more very soon!

  20. Heya i am for the primary time here. I found this board and I in finding It truly useful & it helped me out a lot. I am hoping to give something back and help others such as you helped me.

  21. There are very many details this way to consider. This is a great point to raise up. I provide thoughts above as general inspiration but clearly you’ll find questions just like the one you retrieve where the most essential thing is going to be doing work in honest great faith. I don?t know if best practices have emerged about such thinggs as that, but Almost certainly that the job is clearly recognized as an affordable game. Both kids notice the impact of only a moment’s pleasure, throughout their lives.

  22. Was required to give you that not much remark to appreciate it just as before for these spectacular techniques you’ve got provided on this page. It’s so particularly generous with normal folks that you to provide unreservedly what many people would have marketed as a possible e-book to earn some dough for their own end, primarily considering that you may have tried it if you wanted. The tactics also acted being fantastic way to know that everyone’s similar desire equally as my to understand significantly more regarding this condition. I’m sure there are many more pleasing opportunities at the start if you go through your blog post post.

  23. This web-site is often a walk-through for all of the information you wanted about this and didn’t know who to question. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.

  24. A fascinating discussion is definitely worth comment. I do believe that you need to publish more about this subject matter, it may not be a taboo subject but generally people don’t speak about these subjects. To the next! Best wishes.

  25. Hello! I simply would like to make a enormous thumbs up for your great info you’ve got here for this post. I will be returning to your website to get more detailed soon.

  26. Hmm it appears like your blog ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything. Do you have any points for beginner blog writers? I’d genuinely appreciate it.

  27. I found your blog site on google and examine a couple of of your early posts. Proceed to maintain up the very good operate. I just extra up your RSS feed to my MSN News Reader. Looking for forward to reading extra from you afterward!? I am often to running a blog and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your website and preserve checking for brand new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button