सांड को दुलरा रही थी महिला, भड़क गया जानवर, पलभर में बदल गया नज़ारा, उठा-उठाकर पटका!
Headlines Today News,
सोशल मीडिया पर हमें बहुत से ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें हमें कभी तो अपने रुचि की चीज़ देखने को मिलती है तो कभी ऐसा भी होता है कि कुछ इतना फनी दिख जाता है कि बस हम हंस पड़ते हैं. हालांकि कुछ वीडियो देखने के बाद हम समझ ही नहीं पाते हैं कि लोग ऐसा करते क्यों हैं? इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सीधा सांड से पंगा लेने पहुंच जाती है.
बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें जानवरों से इतना प्यार होता है कि वो उन्हें देखकर रुक ही नहीं पाते हैं और लग जाते हैं उन्हें प्यार करने में . एक महिला ने भी ऐसा ही किया और सांड को दूसरे जानवरों की तरह दुलराना शुरू कर दिया. उसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है. जानवर ने उसके साथ जो किया, वो बवाल था.
सांड ने महिला को उठा-उठाकर पटका
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक गुस्साए सांड का कहर देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि एक महिला समंदर के किनारे बने शेड के पास एक सांड को खाना खिलाने पहुंच जाती है. उसके बैग में मौजूद चीज़ों को सांड खा रहा था लेकिन वो महिला उसके पास पहुंचकर उसे दुलारने लगती है. पहले तो सांड कुछ नहीं कहता लेकिन अलगले ही पल उसका दिमाग खराब होता है और वो उसे उठा-उठाकर पटकने लगता है. इतना ही नहीं वो उसे रेत में घसीटता भी है.