RCB vs RR : एलिमिनेटर मैच से पहले RCB ने क्यों कैंसिल की प्रैक्टिस? सिक्योरिटी थ्रेट महज अफवाह, ये थी वजह
Headlines Today News,
RCB vs RR Eliminator IPL 2024 : आईपीएल 2024 के अपने सबसे अहम मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रैक्टिस कैंसिल करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सिक्योरिटी थ्रेट के चलते ऐसा किया गया, लेकिन यह महज एक अफवाह थी. दरअसल भीषण गर्मी और लू के चलते आरसीबी की टीम ने प्रैक्टिस सेशन कैंसिल किया. बता दें कि यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है.
सिक्योरिटी थ्रेट महज अफवाह
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को उन रिपोर्टों का खंडन किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सुरक्षा कारणों के चलते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से पहले अपना एकमात्र प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया. बता दें कि सोमवार रात गुजरात पुलिस ने आतंकी गतिविधियों के शक में अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कथित तौर पर चारों आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद किए. इसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि RCB ने सुरक्षा कारणों के चलते प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया, लेकिन यह महज एक अफवाह थी.
ये थी असली वजह
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि आरसीबी ने शहर में चल रही गर्मी के कारण यह कदम उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोई आतंकी खतरा नहीं था. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों के लिए गुजरात कॉलेज मैदान में प्रैक्टिस करने के इंतजाम किए गए थे. आरसीबी को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अभ्यास करना था, इसके बाद उन्होंने इसे बदलकर 3-6 बजे कर दिया, क्योंकि अहमदाबाद में गर्मियों में शाम 6.30 बजे तक रोशनी अच्छी रहती है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पूरी टीम के साथ गुजरात कॉलेज मैदान पर दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक अभ्यास किया.
सेक्रेटरी ने दिया बयान
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने इस मसले पर कहा, ‘हमने कलेक्टर ऑफिस से (कॉलेज ग्राउंड में टीमों के अभ्यास के लिए) विशेष अनुमति ली थी, क्योंकि कॉलेज ग्राउंड उसके कंट्रोल में आता है. कलेक्टर ने दोनों टीमों को कॉलेज मैदान पर अभ्यास करने की विशेष अनुमति दी थी. हालांकि, जैसा कि मैंने पहले कहा, आरसीबी ने लू के कारण प्रैक्टिस सेशन से परहेज किया.’