मां जैसा कोई नहीं! ट्रक के टायर में फंसी बच्चे की डोरी, तो बचाने के लिए डॉगी ने लगा दी जान, फिर…

Headlines Today News,

इस दुनिया में अगर कोई किसी से सबसे ज्यादा और निश्छल प्रेम करता है, तो वो सिर्फ मां है. मां अपने बच्चों के लिए जान दे सकती है और मौका लगने पर किसी की जान ले भी सकती है. पर मातृत्व की ये भावना सिर्फ इंसानी औरतों में नहीं, बल्कि जानवरों में भी होती है. जानवरों के अंदर भी बच्चों के प्रति इमोशन होते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा कुत्ता, अपने बच्चे को बचाने के लिए जीजान लगाने को तैयार है. बच्चे की डोरी एक ट्रक (Dog save puppy from truck viral video) के पहिए में फंस गई है, जिसके बाद वो उसे छुड़ाने की कोशिश में लग जाती है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @emo_word55 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक डॉगी (Emotional mother dog video) अपने बच्चे को बचाती नजर आ रही है. वीडियो देखकर ये साफ पता चल रहा है कि ये स्टेज्ड वीडियो है, यानी प्लानिंग के साथ बनाया गया है. मगर कुत्ते की भावना देखकर आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा की वीडियो फेक है. इंसान भले ही एक्टिंग कर रहा हो, पर कुत्ते की चिंता स्वभाविक लग रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button