Team India: सेलेक्टर्स के पैर नहीं छुए इसलिए मौका नहीं मिला, वर्ल्ड कप विनर के खुलासे से क्रिकेट जगत में तहलका

Headlines Today News,

Gautam Gambhir Statement : भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि गंभीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2014 और 2016 में दो बार चैंपियन बनाया था. अब गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें अंडर -14 टीम के लिए नहीं चुना गया था, क्योंकि उन्होंने सेलेक्टर्स के पैर छूने से इनकार कर दिया था. गंभीर ने इस विषय पर विस्तार से बात की.

गंभीर ने किया खुलासा

पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था. जब मैं 12, 13 साल का था, मुझे अपना पहला अंडर-14 टूर्नामेंट याद है. मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ क्योंकि मैंने सेलेक्टर्स के पैर नहीं छुए थे और वहीं से मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी भी ऐसा नहीं करूंगा.’ इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘मैंने कभी किसी के पैर नहीं छुए और ना ही कभी किसी को अपने पैर छूने दूंगा.’

‘अपने पिता के बिजनेस को…’ 

गंभीर ने आगे कहा, ‘हर बार, चाहे वह अंडर-16 हो, अंडर-19 हो, रणजी ट्रॉफी हो या यहां तक कि मेरे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में, हर बार जब मैं असफल होता, तो लोग कहते कि आप ऐसे परिवार से आते हैं, जहां आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है. आप जा सकते हैं और अपने पिता के बिजनेस में शामिल हो सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह सबसे बड़ी बात थी जो मेरे दिमाग में घूम रही थी और लोगों को यह एहसास नहीं हुआ कि मैं इसे उनसे अधिक चाहता था, क्योंकि मैं उस धारणा को हराना चाहता था.’

‘मेरे करियर में…’ 

गंभीर ने आगे कहा, ‘जब मैं उस धारणा को हराने में सक्षम हो गया तो किसी अन्य धारणा ने मुझे कभी परेशान नहीं किया. मेरे लिए मेरे करियर में या मेरे जीवन में सबसे कठिन धारणा उस धारणा को हराना था, जहां लोगों ने सोचा था कि मैं इसे इतना कठिन नहीं चाहता था. मैं चाहता था यह उनमें से किसी से भी अधिक कठिन है.’ मौजूदा समय की बात करें तो वह आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं. उनकी टीम आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 20 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में पहुंचने में कामयाब रही है, जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button