T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए इस टीम ने चली बड़ी चाल, धोनी के धुरंधर को सौंपी अहम जिम्मेदारी
Headlines Today News,
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ड्वेन ब्रावो को अफगानिस्तान की नेशनल टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ब्रावो इस समय सेंट किट्स एंड नेविस में 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप की देखरेख कर रहे हैं. बता दें कि ब्रावो धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और कई आईपीएल ट्रॉफी जिताने में ब्रावो का अहम योगदान रहा है. अब वह सीएसके के गेंदबाजी कोच के रूप में टीम से जोड़े हुए हैं.
अफगानिस्तान बोर्ड ने किया कन्फर्म
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, ‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी और टी20 वर्ल्ड कप विजेता ड्वेन ब्रावो को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की नेशनल टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. ब्रावो आगे के तैयारी के लिए कैरेबियन में होने वाले बड़े इवेंट से पहले टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं.’
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) May 21, 2024