स्कूटी लेकर चली पापा की परी, सामने था नाला, छपाक से जा गिरी, लोग बोले- ‘परियां कौआ बन गई’
Headlines Today News,
इंटरनेट के ज़माने में हमें बहुत कुछ अनोखा देखने को मिल रहा है. खासतौर पर जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, उनमें से कुछ इतने मजे़दार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. यूं तो एक्सीडेंट किसी का भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन इस वक्त एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसे बिना रह ही नहीं पाएंगे. लोग इस पर कमेंट भी दिलचस्प कर रहे हैं.
स्कूटी चलाने वाली लड़कियों की खतरनाक ड्राइविंग के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और ट्रोल्स इन्हें पापा की परी कहकर बुलाते हैं. ऐसी ही एक पापा की परी का वीडियो लोगों को शॉक कर रहा है. घर से कहीं जाने के लिए निकलीं पापा की परियां उस जगह पर न पहुंचक एक नाले में लैंड हो गईं. इस वीडियो को देखखर आपको उन पर तरस भी आएगा और हंसी भी.
नाले में छपाक से गिरीं पापा की परियां
वायरल हो रहे वीडियो में एक ही स्कूटी पर सवार होकर तीन लड़कियां कहीं जा रही होती हैं. इसी बीच वे स्कूटी समेत सीधा जाकर नाले गिर जाती हैं. नाले में गिरने के बाद लड़कियां जिस तरह से बाहर निकलती हैं, वो देखकर आप हंस पड़ेंगे. स्कूटी तो नाले में गिरी ही है, तीनों लड़कियों के पूरे शरीर पर नाले का कीचड़ लगा हुआ है. हालांकि लोग यहां पर उनकी स्कूटी निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये नहीं पता चल रहा है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे?
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 13:30 IST