IPL मैच में लगा छक्का, बॉल मिलते ही पैंट में चुराने लगा शख्स! पहले किया जमकर डांस, फिर…

Headlines Today News,

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. आजकल लोग आईपीएल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आपको स्टेडियम भी खचाखच भरे दिख जाएंगे. वैसे स्टेडियम में मैच देखने का अपना अलग ही मजा होता है. लाइव मैच का माहौल, चौके-छक्के पड़ते देखना लोगों को बहुत पसंद आता है. कई बार गेंद जब बाउंड्री पार आ जाती है, तो लोग बॉल को छूकर महसूस करना चाहते हैं कि वो कैसी होती है. पर इन दिनों एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बॉल (KKR Fan tries to steal ball video) को छूकर महसूस करने की जगह, उसे चुराने की कोशिश में लग जाता है. चुराने के लिए भी वो ऐसी जगह चुनता है, कि आप सोच भी नहीं सकते. पर फिर वहां पुलिसकर्मी आ जाता है और बॉल छीन लेता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @team_kkr_bihar पर हाल ही में एक वीडियो (KKR fan ball stealing caught by police video) पोस्ट किया गया है. ये वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मैच चल रहा था. केकेआर के बल्लेबाज ने बॉल पर छक्का मारा और सारी ऑडियंस खुशी से चीखने लगी. बॉल बाउंड्री पार कर लोगों के बीच आ गिरी. वहां पर एक केकेआर फैन पहले से मौजूद था. उसने रिंकू सिंह की जर्सी पहनी हुई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button