लड़की को खबर ही नहीं, खाते में आ गए 9 करोड़ रुपये, जश्न मनाना शुरू ही किया था, तभी फूटी किस्मत!

Headlines Today News,

हर कोई चाहता है कि बिना मेहनत के वो अमीर हो जाए. उसे कुछ करना न पड़े तो खाते में कहीं से 2-4 करोड़ रुपये आ जाएं तो बात बन जाए. हालांकि ऐसा होना संभव नहीं है, जब तक कि आपकी कोई लॉटरी न लग जाए. वो बात अलग है कि कभी-कभी बैंक की ओर से भी गलती हो जाती है और कुछ लोगों के खाते में इतने पैसे आ जाते हैं, जिनकी उन्हें कल्पना भी नहीं होती.

दक्षिण अफ्रीका में कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की तब खुशी से झूम उठी, जब उसने एक दिन अपने अकाउंट में 9 करोड़ की बड़ी रकम देखी. लड़की को चूंकि इन पैसों का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था, ऐसे में वो चौंक गई. हालांकि उसकी खुशी थोड़े ही वक्त की थी और उसकी किस्मत पलटते देर नहीं लगी.

खाते में बैठे-बैठे आए 9 करोड़ रुपये
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की वॉल्टर सिसुलु यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली सिॉन्गाइल मनि नाम की लड़की ने एक दिन अपना बैंक अकाउंट देखा, तो उन्हें 8 लाख 50 हजार पाउंड यानी करीब 9 करोड़ रुपये मिले. उसे आमतौर पर अपनी सरकारी सहायता योजना के तहत 85 पाउंड यानि करीब 9000 रुपये मिलते थे, लेकिन इतनी बड़ी रकम उसे पहली बार उसे मिली थी. लड़की को पता था कि ये कोई सरकारी गलती हो सकती है और पैसे उसके नहीं हैं, फिर भी उसने इनसे शॉपिंग कर ली.

जेल जाने की आ गई नौबत
लड़की ने 50 हज़ार पाउंड खर्च करके डिज़ाइनर कपड़े, लेटेस्ट आईफोन और शराब की महंगी बोतलें खरीद डालीं. आखिरकार लड़की की पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा और उसे पांच साल जेल की सज़ा सुना दी गई. ये मामला साल 2017 का है, जबकि लड़की को सज़ा 2022 में मिली. चूंकि लड़की ने दावा किया कि उसे लगा कि पैसे भगवान ने दिए थे, तो इस दलील पर लड़की को राहत दी गई और वो जेल जाने से बच गई.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button