चीन की वुहान लैब से फैला कोरोना, अमेरिका ने 4 देशों को दिखाए थे सबूत
Headlines Today News,
कोरोना महामारी ने आज से तीन साल पहले जो तबाही मचाई थी, उसे शायद आप भूले नहीं होंगे. उस दौर में अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन को बताया था कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि कोविड-19 वायरस चीन की वुहान लैब से फैला है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने उस दौरान फाइव आई इंटेलिजेंस शेयरिंग नेटवर्क बनाया था. जनवरी 2021 में इन फाइव आइज देशों की बैठक इस बात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी कि क्या कोविड चीनी लैब से लीक हुआ है या नहीं.
द टेलीग्राफ के मुताबिक, उस महीने एक फोन कॉल पर ट्रम्प प्रशासन में तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में ब्रिटेन के तत्कालीन विदेश सचिव डोमिनिक राब के अलावा कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों को भी लैब से कोविड वायरस लीक होने के सबूत पेश किए थे.