IPL 2024: CSK के हाथ से किसने छीन लिया मैच, हार के बाद कप्तान ऋतुराज ने किया खुलासा

Headlines Today News,

IPL 2024, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 मैचों में 5 जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है. 

CSK के हाथ से किसने छीन लिया मैच

पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद बाकी रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमने 50-60 रन कम बनाए थे. जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गई.’

हार के बाद कप्तान ऋतुराज ने किया खुलासा

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गई. पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था. यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है. हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे.  पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया, लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था. इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था.’

पंजाब ने चेन्नई को हराया 

बता दें कि राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ की शानदार फिरकी गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो (30 गेंद में 46 रन) और राइली रूसो (23 गेंद में 43 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में बुधवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 13 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया. 

पंजाब की 10 मैचों में चौथी जीत 

राहुल चाहर और बराड़ ने दो-दो विकेट चटकाने के अलावा अपने कोटे के चार-चार ओवर में बिना कोई बाउंड्री खाए क्रमश: 16 और 17 रन दिए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाए. पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button