India Iran News: भारत की डिप्लोमेटिक पावर के सामने झुका ईरान, शुरू की 17 भारतीयों की रिहाई, एक क्रू वापस लौटी
Headlines Today News,
India Iran News in Hindi: भारत की कूटनीतिक ताकत एक बार फिर अपनी पावर दिखा रही है. भारत के दखल के बाद ईरान ने बंधक बनाए गए 17 भारतीयो में से एक कैडेट एन टेसा जोसेफ को छोड़ दिया है. वे सुरक्षित तरीके से भारत पहुंच चुकी हैं. वे 16 अन्य भारतीयों के साथ MSC Aries जहाज पर क्रू मेंबर के रूप में तैनात थी. इजरायली मालिकाना हक वाले इस जहाज को ईरानी सुरक्षाबलों ने कब्जा कर लिया है और क्रू मेंबर्स को पकड़कर तेहरान ले गए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक ईरान ने शेष 16 भारतीय चालक दल सदस्यों को छुड़ाकर लाने का भरोसा दिया है.