996 बदमाशों के घर पहुंची जयपुर पुलिस: आज सुबह 5 बजे से शुरू हुआ अपराधियों के ठिकानों पर दबिश का अभियान,393 बदमाशों किया गिरफ्तार – Jaipur Headlines Today News
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाकर जयपुर सिटी में रहने वाले 996 आदतन अपराधियों के घरों पर दबिश दी। एकाएक पुलिस को सुबह 5 बजे घर पर देखने पर बदमाशों में हडकम्प मच गया। पुलिस की टीमों ने इस दौरान बदमाशों के घर पर सर्च किया इस दौरान कई बद
.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शहर के आदतन अपराधियों के घरों पर आज सुबह 5 बजे दबिश दी गई। शहर में दहशतगर्दी एवं आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस का यह एक संयुक्त दबिश, गिरफ्तारी व तलाशी अभियान था। हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, गैंग्स एवं सक्रिय अपराधियों के ठिकानों एवं मकानों को चिन्हित कर के दबिश दी गई थी। कुल 996 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, गैंग्स एवं सक्रिय अपराधियों के ठिकानों पर यह दबिश मारी गई थी। दबिश के दौरान पुलिस ने कुल 475 अपराधी पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। जिनमें से 393 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें एनडीपीएस एक्ट में 1, आबकारी अधिनियम में 23, आर्म्स एक्ट में 1, अन्य एक्ट में 3 प्रकरण दर्ज, धारा 151 सीआरपीसी में 297, धारा 110 सीआरपीसी में 5, धारा 107/116 सीआरपीसी में 11,9 संदिग्ध वाहन जब्त किये