88 साल पहले विलुप्त हो गया था जो जानवर, युवक ने किया उसे देखने का दावा! वायरल होने लगी तस्वीरें

Headlines Today News,

दुनिया में ऐसे बहुत से जीव हैं जो समय के साथ विलुप्त हो गए. प्रकृति में बदलाव और उनका प्रकृति के हिसाब से न बदलना, उनके विलुप्त होना का बड़ा कारण रहा है. ऐसे ही एक जीव का नाम था तस्मानियन टाइगर, जिसे थायलेसीन के नाम से जाना जाता है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 1936 में आखिरी तस्मानियन टाइगर की मौत हुई थी, जो एक जू में बंद था. यानी इस जीव को विलुप्त हुए लगभव 88 साल हो चुके हैं. पर इन दिनों इस जीव की फिर से फोटोज वायरल होने लगी हैं. एक शख्स ने दावा (Man claims spotting Tasmanian Tiger) किया है कि उसे ये जीव एक जंगल में दिखा. हालांकि, उसकी बातों पर कोई यकीन नहीं कर रहा है.

man claim to spot extinct tiger

तस्मानियन बाघ 88 साल पहले विलुप्त हो चुका है. (फोटो: Reddit)

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जैक नाम के एक शख्स ने अमेरिकी वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गलैंटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें तस्मानिया (Tasmania tiger latest photos) में खींची गई थीं और इसी साल अप्रैल की हैं. शख्स अपने पिता के साथ रात में कहीं जा रहा था, तब सड़क के किनारे, जंगली इलाके में उसे एक अजीब सा जीव नजर आया. पहले तो उन्हें लगा कि वो कोई कुत्ता है, पर जब उसने मुंह खोलकर चीखना शुरू किया, तब उन्हें समझ में आ गया कि ये तस्मानियन टाइगर है.

man claim to spot extinct tiger

रेडिट पर भी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. (फोटो: Reddit)

शख्स ने विलुप्त बाघ के दिखने का किया दावा
जैक ने कहा कि टाइगर के साथ उनका फेसऑफ करीब आधे मिनट तक चला था. पर फिर टाइगर वहां से भाग निकला. जैक ने कहा कि बाघ और वो इंतजार में थे कि कौन पहले हमला करेगा. फॉरेस्ट के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के बाद उन्होंने खुद कहा कि ये तस्वीरें फेक लग रही हैं. वो इन फोटोज पर यकीन करना चाहते हैं, पर नहीं कर पा रहे हैं. बाद में इन फोटोज को रेडिट ग्रुप r/HighStrangeness पर भी पोस्ट किया गया, जहां लोगों के बीच विवाद छिड़ गया.

लोगों ने वायरल फोटोज पर दी प्रतिक्रिया
एक शख्स ने कहा कि उसे भी लगता है कि तस्मानियन बाघ आज भी जीवित हैं. उसने कहा कि मुमकिन है कि वो पापुआ न्यू गिनी में ज्यादा रहते हों, न कि ऑस्ट्रेलिया में. वहीं बहुत लोगों ने कहा कि तस्वीरें फेक हैं. कई लोगों ने कहा कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी फोटोज हैं. एक ने कहा कि ये ऑयल पेंटिंग लग रही है, फोटो नहीं लग रही.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button