8 माह से फरार चोरी के आरोपी को दबोचा: RCC की लोहे 250 प्लेट्स चुराई थी, तीन मामले अलग-अलग थानों में है दर्ज – Barmer Headlines Today News

पुलिस आरोपी से माल बरामदगी का रही प्रयास।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 माह पहले ठेकेदार के बाड़े से आरसीसीसी के 250 लोहे की प्लेट्स चुराई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार 8 अगस्त 2023 को परिवादी भंवरलाल ने पचपदरा थाने मे रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक मकान ठेकेदारी का काम करता हूं, मेरे बाड़े में से आरसीसी के काम आने वाली लोहे की 250 प्लेटे 7 अगस्त 2023 को चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं घटना स्थल का जायजा लेकर आस पड़ोस पूछताछ की। लेकिन 8 माह तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक थाना स्तर टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। मुखबिर व तकनीकी मदद से संदिगध आरोपी ढलाराम पुत्र महेंद्र निवासी भांडियावास, पचपदरा को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने ढलाराम को गिरफ्तार किया। वहीं माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जालोर, पचपदरा, और बालोतरा थाने में चोरी सहित अलग-अलग धाराओं में तीन मामले दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में हेड कांस्टेबल करण सिंह, कांस्टेबल खेराजराम, सुरेंद्र कुमार, प्रेमाराम शामिल रहे है।