72 घंटे बाद कुएं से बच्चे का शव निकाला: 3 दिन पहले पैर फिसलने से गिर गया था ललित – rajsamand (kankroli) Headlines Today News
कानावास छापली गांव में 72 घंटे बाद कुएं से बच्चे का शव निकाला गया।
राजसमंद के कानावास छापली गांव में पैर फिसलने से कुएं में गिरे 13 साल के ललित का शव को 3 दिन बाद सोमवार को बाहर निकाल दिया गया। सोमवार को सुबह गांव में पहुंची NDRF की टीम के जवानों ने रेस्क्यू करते हुए बच्चे को पानी में ढूंढकर शव को बाहर निकाला।
.
शुक्रवार को सुबह 10.30 के करीब बच्चा कुएं से पानी बाहर निकाल रहा था कि अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। पानी गहरा होने के बच्चा पानी में डूब गया, जिसकी सूचना बच्चे के दूसरे दोस्तों ने बच्चे के नाना को दी। इसके बाद सूचना मिलने पर दिवेर पुलिस थाना इंचार्ज भवानी शंकर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू करवाया।
सोमवार को सुबह कानावास छापली गांव में पहुंची NDRF की टीम के जवानों ने रेस्क्यू करते हुए बच्चे को पानी में ढूंढकर शव को बाहर निकाला।
शुक्रवार से गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था, जहां पहले राजसमंद से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया, इस टीम ने शुक्रवार रात 10 बजे तक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद शनिवार को भी दिनभर सिविल डिफेंस के जवानों ने कोशिश की, लेकिन कुएं का पानी खाली नहीं होने से बच्चा नहीं मिला। इसके बाद शाम को SDRF की टीम भी पहुंची, लेकिन रात 10 बजे तक भी सफलता नहीं मिली।
कुएं से पानी निकालने के लिए पानी की मोटरों को कुएं में उतारने के लिए हाइड्रो क्रेन की मदद ली गई, जिससे भारी भरकम मोटरों को कुएं में उतारा जा सका।
NDRF की टीम ने कैमरे की मदद से ढूंढा
घटना के तीसरे दिन रविवार को SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने जॉइंट रेस्क्यू शुरू किया। और कुएं से छोटी सभी पानी की मोटर को बाहर निकाल कर 60 एचपी की बड़ी मोटर कुएं में उतारी। लेकिन सफलता नहीं मिली।
उसके बाद सोमवार को सुबह अजमेर से NDRF की टीम बुलाई और कैमरे की मदद से बच्चे को ढूंढा। उसके बाद NDRF का जवान कुएं में उतरा और बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला।