7.50 ग्राम हेरोइन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार: एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, गश्त के दौरान जंक्शन सिटी पुलिस की कार्रवाई – Hanumangarh Headlines Today News

जंक्शन सिटी थाना पुलिस ने 7.5 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ की जंक्शन सिटी थाना पुलिस ने 7.5 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
.
हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि थाने में तैनात एसआई गजेंद्र शर्मा अपनी पुलिस टीम सहित गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम जैसे ही सूरतगढ़ बायपास रोड़ पर डाइट कार्यालय के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। पुलिस को देखकर युवक बाइक मोड़ कर वापस भागने लगे तो पुलिस ने रोक कर युवकों की तलाश ली तो उनके पास से 7.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों की पहचान सोनू (21) पुत्र सुखदेव सिंह वार्ड नंबर 8 नवां पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन, लीलाधर (20) पुत्र हंसराज निवासी गोपालसर पुलिस थाना राजियासर तहसील सूरतगढ़ जिला गंगानगर और गगनदीप (19) पुत्र जग्गासिंह निवासी वार्ड नंबर 8 नवां पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए एक युवक सोनू जंक्शन थाने में दर्ज दो मुकदमे में वह वांछित चल रहा था। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई गजेंद्र शर्मा, कांस्टेबल अमरचंद,बलदेव सिंह,संदीप कुमार शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर,आईजी बीकानेर और एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट की एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।