63 मुनि और साध्वियों का आचार्य सागर के साथ नगर प्रवेश, 18 जैन मुनि पांच माह करेंगे प्रवास – Bikaner Headlines Today News

डेढ़ सौ साल बाद इतनी बड़ी संख्या में जैन मुनियों ने एक साथ किया नगर प्रवेश
.
लगभग 1000 किलोमीटर पैदल चलकर भीषण गर्मी में साधु साध्वी बीकानेर पहुंचे हैं। शनिवार को 18 मुनिवृंद्ध एवं 18 साध्वी का नगर प्रवेश में हुआ है जिसमें 13 मुनि-साध्वी बीकानेर मूल के हैं। पिछले 100 सालों में एक साथ 36 साधु साध्वी का विचरण बीकानेर नगर में खरतरगच्छ में पहली बार हुआ है। लगभग डेढ़ सौ साल पहले बीकानेर नगर में 63 मुनि और साध्वियों की एक साथ दीक्षा हुई थी।
उसके बाद यह पहला ऐसा मौका है जब इतने साधु साध्वी एक साथ इकट्ठा हुए हैं। आचार्य 7 वर्ष बाद तथा बीकानेर मूल के मुनि सम्यक र| सागर, संवेत र| सागर, संवर र| सागर व स्सवार्थ मुनि दीक्षा के बाद पहली बार बीकानेर आए हैं। अब आचार्य का नियमित प्रवचन सुबह नौ से दस बजे तक ढढ्ढा चौक परिसर के पांडाल में होगा। इससे पहले आचार्य के नगर प्रवेश की शोभायात्रा रविवार गोगागेट के बाहर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर से रवाना होकर गोगागेट, डागा मोहल्ला, चिंतामणि जैन मंदिर भुजिया बाजार, नाहटा चौक के भगवान आदिनाथ मंदिर, रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज का उपासरा, डागा सेठिया पारख मोहल्ला, कोचरों व बेगानियों का चौक होते हुए ढढ्ढा चौक पहुंची।