60 पुलिसकर्मी सम्मानित हुए: आचार संहिता के कारण राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल की बजाय अब मनाया गया – Alwar Headlines Today News
राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को पुलिस लाइन में परेड व अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। आचार संहिता के कारण पुलिस दिवस 16 अप्रैल की बजाय अब मनाया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
.
अलवर SP आनंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है। लेकिन इस बार आचार संहिता के कारण कार्यक्रम का आयोजन अब किया गया। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को रक्तदान व पौधरोपण किया गया है। बुधवार को परेड के अलावा उत्तम व अति उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा अच्छा परिणाम देने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में जिले के सभी अधिकारी पहुंचे। बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा रही है। ताकि दूसरे पुलिसकर्मी भी मोटिवेट होकर कार्य कर सकें।