6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार: कृषि भूमि के सीमा ज्ञान के कार्य के लिए मांगी थी घूस – rajsamand (kankroli) Headlines Today News

राजसमंद एसीबी टीम ने कुंभलगढ़ के पटवारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
राजसमंद में एसीबी टीम ने एक पटवारी को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कुंभलगढ़ तहसील कार्यालय के पटवारी को ट्रैप किया गया।
.
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी कार्यालय में पीड़ित ने कुंभलगढ़ तहसील में कार्यरत पटवारी अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसकी कृषि भूमि के सीमा ज्ञान के लिए पटवारी 8 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। इसके बाद एसीबी के उप महा निरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन और एएसपी हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इस पर पुलिस निरीक्षक मंशा राम ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी अशोक कुमार को पीड़ित से 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी को पटवार मंडल बड़ गांव, ओलादर व कालिंजर का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा हुआ था।